Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

निर्भया के गुनगारों को मिली फांसी की सजा , पीड़िता की मां बोली - देश की बेटियों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
निर्भया के गुनगारों को मिली फांसी की सजा , पीड़िता की मां बोली - देश की बेटियों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगी

नई दिल्ली । देश दुनिया में बहुचर्चित रहे निर्भया गैंगरेप कांड में आखिरकार 7 सालों बाद शुक्रवार पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय मिल गया है । दिल्ली की तिहाड़ जेल में निर्भया के चारों गुनहगारों को सुबह 5.30 बजे फांसी की सजा दे दी गई । इस सजा के बाद जहां निर्भया के परिजनों ने इसे अंत में न्याय की जीत करार दिया । आधी रात को वकील एपी सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और जब सर्वोच्च अदालत बैठी तो वहां भी निर्भया के दोषी कुछ ऐसी दलील नहीं दे सके जिसकी वजह से ये फांसी टले । हालांकि, एपी सिंह लगातार इस फांसी को गलत बताते रहे और मीडिया-अदालत और राजनीति पर आरोप मढ़ते रहे । इस सबके बाद मीडिया से बात करते हुए पीड़िता की मां आशा देवी ने अपनी बेटी को याद करते हुए कहा कि वह अब देश की बेटियों के लिए अपनी आवाज को बुलंद रखेंगी और समाज के ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ती रहेंगी।

बता दें कि वर्ष 2012 में राजधानी दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप कांड में शुक्रवार दिल्ली की तिहाड़ जेल के फांसी घर में निर्भया के चारों दोषियों को फांसी दी गई ।  निर्भया के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटकाया गया और अब इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है । सात साल 3 महीने और तीन दिन पहले यानी 16 दिसंबर 2012 को देश की राजधानी में हुई इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था । 

शुक्रवार सुबह तिहाड़ जेल के बाहर भी बहुत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे , जो उन्हें फांसी दिए जाने पर जश्न मनाते नजर आए । दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद लोगों ने तिहाड़ के बाहर मिठाई भी बांटी । 


इस दौरान निर्भया की मां आशा देवी ने लंबे समय तक इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ी, आज जब दोषियों को फांसी दी गई तो उन्होंने ऐलान किया कि 20 मार्च को वह निर्भया दिवस के रूप में मनाएंगी । आशा देवी का कहना है कि वह अब देश की दूसरी बेटियों के लिए लड़ाई लड़ेंगी । 

इससे इतर , निर्भया के चारों दोषियों की ओर से आखिरी वक्त तक फांसी को टालने की कोशिश की गई । वकील एपी सिंह ने फांसी के दिन से एक दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट में डेथ वारंट को टालने के लिए याचिका दायर की गई, लेकिन इसमें दोषियों के खिलाफ फैसला आया । 

 

Todays Beets: