Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हमने आतंकियों को ढेर किया लेकिन अब आतंकी विचारधारा को भी खत्म करना होगा - NSA डोभाल

अंग्वाल संवाददाता
हमने आतंकियों को ढेर किया लेकिन अब आतंकी विचारधारा को भी खत्म करना होगा - NSA डोभाल

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के मुख्य कर्ताधर्ता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( NSA ) अजित डोभाल ने सोमवार को कहा कि पहले हमने आतंकियों को मारा , अब हम आतंकी विचारधारा के खात्मे को भी रणनीति बनाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने दोबारा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर जोर देते हुए बताया कि आखिर किस तरह पाकिस्तान भारत में अस्थिरता पैसा करने के लिए आतंकियों की मदद करता है । उन्होंने कहा- पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपने सिस्टम का हिस्सा बना लिया है, जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ कर रहा है । हम आतंकियों को खत्म करने में सफल हो रहे हैं, लेकिन अब हमारा अगला निशाना आतंकियों की विचारधारा को खत्म करना है । आतंकवाद और आतंकी को जानना जरूरी है। 

सोमवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित NIA से जुड़े एक कार्यक्रम में अजित डोभाल ने कहा कि भारत में अगर लोगों को आतंकवाद का डर सताता है तो यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इसके खिलाफ लड़ाई लड़े और इसे खत्म करके ही दम ले । आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए काफी बातें जरूरी हैं, सबसे पहले जानना जरूरी है कि आतंकी कौन है, उसे पैसा कहां से मिल रहा है, कौन उसकी मदद कर रहा है। 

उन्होंने कहा - भारत में लंबे समय से आतंकवाद पर बातें होती रही है । पिछले तीन दशक से देश की सरकारें आतंकवाद के खिलाफ लड़ रही हैं। आतंकवाद से लड़ना हर किसी की सोच में है, लेकिन आप आतंकवाद से सीधा नहीं लड़ते हैं क्योंकि आप सिर्फ आतंकियों को मारकर, हथियारों को खत्म कर, फंडिंग को रोकने पर ध्यान लगा रहे हैं और इसे ही लड़ाई का हिस्सा मान रहे हैं । 


उन्होंने कहा कि हमारी एक्शन आतंकियों के खात्मे के साथ आतंकी सोच को भी खत्म करने और उन्हें मदद करने वालों को भी खत्म करने की होनी चाहिए । हमें चाहिए कि हम आतंकियों को पैसा देने वालों को रोकें , उन्हें हथियार देने वालों को रोके । इस समय आतंक के खिलाफ भूत और वर्तमान की लड़ाई हो रही है, लेकिन उसके भविष्य को खत्म करना जरूरी है। इस आतंकी विचारधारा को खत्म करना जरूरी है । 

कार्यक्रम में एनएसए बोले - आज देश में भारतीय फौज , NIA, IB, RAW की अलग-अलग जिम्मेदारी हैं, लेकिन आतंक से पहला सामना राज्य की एजेंसियों का होता है । उन्होंने कहा कि जांच की शुरुआत इंटेलिजेंस के साथ ही होती है, लेकिन इस सभी को संभालकर चलना होता है। जांच एजेंसी में काम कर रहा हर व्यक्ति आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है ।

Todays Beets: