Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम गिरफ्तार , सीबीआई मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ शुरू , कल CBI कोर्ट में किया जाएगा पेश

अंग्वाल संवाददाता
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम गिरफ्तार , सीबीआई मुख्यालय में ले जाकर पूछताछ शुरू , कल CBI कोर्ट में किया जाएगा पेश

नई दिल्ली । पूर्व वित्तमंत्री और गृहमंत्री का प्रभार संभाल चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम को बुधवार रात CBI ने INX मीडिया घोटाले में गिरफ्तार कर लिया । सीबीआई ने घर का गेट फांदकर अंदर घुसे और गिरफ्तार करने के बाद देर रात तक उनसे सीबीआई ने अपने मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की । मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत खारिज किए जाने के बाद से वह लापता था । बहरहाल, अब गुरुवार को चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने अपने बयान में कहा है कि वह चिदंबरम के लिए कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगेगी , ताकि मामले की खुलासा कर सके । वहीं कांग्रेस ने सीबीआई की इस कार्रवाई को मोदी सरकार द्वारा बदले की कार्रवाई करार दिया है । 

बता दें कि  INX मीडिया मामले में चिदंबरम को अब से पहले कोर्ट से करीब दो दर्जन बार अंतरिम प्रोटेक्शन यानी गिरफ्तारी पर रोक की राहत मिली हुई है । ये मामला 2007 का है जब पी चिदंबरम वित्त मंत्री के पद पर थे । उनपर आरोप लगे हैं कि फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड से गैरकानूनी रूप से स्वीकृति दिलाने के लिए 305 करोड़ रुपये की रिश्वत ली । इस मामले में मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया था, जिसके बाद से वह सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने की जुगत में लग गए थे , वहीं सीबीआई चिदंबरम के ठिकानों पर उन्हें खोज रही थी ।


इस सब के बाद बुधवार रात सीबीआई के अफसर चिदंबरम के दिल्ली स्थित जोरबाग इलाके के आलीशान घऱ के बाहर जुए । इसके बाद कुछ सीबीआई कर्मियों ने घर का गेट फांदकर घर के अंदर प्रवेश किया  । इस दौरान सीबीआई के अफसरों के साथ धक्कामुक्की भी हुई । काफी अफरातफरी के बाद सीबीआई ने घऱ के अंदर घुसकर रात करीब 10 बजे चिदंबरम को गिरफ्तार किया और अपने साथ पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय ले गए । 

अब खबर है कि उन्हें गुरुवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा । वहीं सूत्रों से संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस ने इस कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को सीबीआई मुख्यालय का घेराव करने की रणनीति बनाई है । इसके लिए जिला प्रमुखों को निर्दे्श जारी किए गए हैं। 

Todays Beets: