Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान ने किया एक बड़ा ऐलान , भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को मिली बड़ी राहत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान ने किया एक बड़ा ऐलान , भारतीय एयरलाइंस कंपनियों को मिली बड़ी राहत

नई दिल्ली । पाकिस्तान पोषित आतंकियों द्वारा जम्मू कश्मीर के पुलवामा में किए गए आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट समेत कुछ अन्य इलाकों में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था । इसके बाद से पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस को बंद किया हुआ था , लेकिन मंगलवार को पाकिस्तान ने सभी सिविल एविएशन ट्रैफिक के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया है । पाकिस्तान के इस निर्णय के बाद अब भारतीय विमान पाकिस्तान के वायु क्षेत्र से होकर जा सकेंगे । पाकिस्तान के इस फैसला का सबसे ज्यादा लाभ भारतीय एयरलाइन को मिलेगा , जो पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान के एयरस्पेस के बंद होने के चलते बड़े घाटे का सामना कर रही थीं। इन भारतीय एयरलाइंस कंपनियों के विमानों को काफी घूमकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता था । 

बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सोमवार देर रात एक नोटिस जारी करते हुए अपने हवाई क्षेत्र खोलने का ऐलान किया । पाक के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने अपने इस नोटिस में कहा कि पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र तत्काल प्रभाव से भारत के सभी यात्री विमानों के लिए खोला जाता है । पाकिस्तान काफी महत्वपूर्ण एविएशन कॉरिडोर के बीच में आता है , जिसके चलते पश्चिम की ओर जाने वाले कई विमानों को इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है । इतना ही नहीं बड़ी संख्या में यात्री और मालवाहक विमान पाकिस्तान के ऊपर से गुजरते हैं, जिनके लिए पिछले कुछ दिनों से आफत आ गई थी । इन विमानों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता था । इतना ही नहीं इसका खामियाजा एयरलाइंस कंपनियों के साथ बही यात्रियों को भुगतना पड़ रहा था। 

कर्नाटक संकट LIVE : CJI ने बागी विधायकों को दिया झटका , कहा- विधानसभा स्पीकर को क्या करना है हम तय नहीं करेंगे


पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने से 2 जुलाई तक एयर इंडिया को 491 करोड़ का नुकसान हुआ था । भारत से अमेरिका और यूरोप जाने वाली एयर इंडिया व अन्य विमानन कंपनियों की उड़ानों को पाकिस्तान के ऊपर से जाना पड़ता है, लेकिन पाकिस्तान के एयरस्पेस के बंद होने के चलते विमानन कंपनियों को अपने विमान काफी घूम कर जाते थे । इसके साथ ही अन्य  निजी विमानन कंपनियां इंडिगो, स्पाइसजेट और गो एयर को भी पाकिस्तान के इस बंद पड़े एयरस्पेस के चलते काफी नुकसान हुआ है ।

Breaking News - मुंबई में 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिरी , करीब 50 लोग मलबे में दबे , संकरी गली में बचाव दल को आफत

पाकिस्तान द्वारा अपने एयरस्पेस को बंद करने का नुकसान न केवल भारत समेत कुछ अन्य देशों को हो रहा था बल्कि खुद पाकिस्तान को भी इस सब के चलते भारी नुकसान हो रहा था । विमानों को उड़ने की अनुमति देने के बदले में पाकिस्तान को प्रति उड़ान औसतन 500 डॉलर मिलते थे लेकिन एयरस्पेस बंद होने से पाकिस्तान की कमाई भी प्रभावित हो रही थी ।

Todays Beets: