Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संसद LIVE - जया बच्चन का रवि किशन पर पलटवार , कहा - जिस खाली में खाते हो उसी में छेद करते हो

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संसद LIVE - जया बच्चन का रवि किशन पर पलटवार , कहा - जिस खाली में खाते हो उसी में छेद करते हो

नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने अभिनेता और सांसद रविकिशन के बॉलीवुड में ड्रग्स के रिश्तों पर दिए बयान को लेकर उनपर अप्रत्यक्ष पलटवार किया । उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की घटनाओं में इंडस्ट्री का बचाव करते हुए कहा - ड्रग्स से बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश की जा रही है । भाजपा सांसद रवि किशन का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए वह बोलीं - कल लोकसभा में एक सांसद ने बॉलीवुड को लेकर बयान दिया । वो बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही हैं । यह शर्मनाक है । जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं । ये गलत बात है । 

विदित हो कि अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन ने सोमवार को लोकसभा में बॉलीवुड में ड्रग्स मामले की गंभीरता पर बात करते हुए कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की थी । उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को लेकर ड्रग्स एक बहुत बड़ी समस्या है । इस मामले में केंद्र सरकार से बड़ी कार्रवाई की अपील किए जाने पर आज मंगलवार को सपा सांसद जया बच्चन ने उनका नाम लिए बिना राज्यसभा में उनपर निशाना साधा । 


सांसद जया बच्चन ने कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है । एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है । देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और चीजों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है । सोशल मीडिया पर हमपर निशाना साधा जा रहा है । हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है , जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया उन्होंने इसे गटर कहा । मैं इसका समर्थन नहीं करती हूं ।

अपनी बात रखते हुए जया बच्चन ने कहा - इस इंड्रस्टी में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं, लेकिन उन्हें भी परेशान किया जा रहा है । फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई वादे किए गए, लेकिन वो कभी पूरे नहीं हुए । सरकार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के समर्थन में आना चाहिए । सरकार जो भी अच्छा काम करती है हम उसका समर्थन करते हैं । जब कोई आपदा आती है तो बॉलीवुड के ही लोग पैसा देते हैं ।

Todays Beets: