Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - पेंटागन ने कहा - हमारे सैन्य ठिकानें हाई अलर्ट पर , प्रारंभिक युद्ध क्षति का कर रहे आकलन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - पेंटागन ने कहा - हमारे सैन्य ठिकानें हाई अलर्ट पर , प्रारंभिक युद्ध क्षति का कर रहे आकलन

नई दिल्ली । ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर्प्स (IRGP) ने दावा किया कि उसने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर उसके कई लड़ाकू विमानों को ध्वस्त कर दिया है । आईआरजीपी की बैलस्टिक मिसाइलों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर खड़े लड़ाकू विमानों में आग लग गई । वहीं दावा किया गया है कि 20 जवानों के साथ 80 लोगों की इस हमले में मौत हुई है । वहीं इस घटना के बाद पेंटागन ने एक बयान में कहा कि "यह स्पष्ट है कि इन मिसाइलों को ईरान ने दागा था और अल-असद और इरबिल में अमेरिकी सैन्य और गठबंधन सैन्‍यकर्मियों वाले कम से कम दो इराकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा कि अमेरिका प्रारंभिक युद्ध क्षति आकलन पर काम कर रहा है और आगे के हमलों को रोकने के लिए ठिकानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है । हालांकि ईरान ने इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि अगर स्थिति बिगड़ी तो हम अमेरिका के मित्र देशों (इजराइल-यूएई) पर भी हमला कर सकते हैं।

बता दें कि ईरान के इस हमले पर पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता जोनाथन हॉफमैन ने स्थिति को लेकर बयान जारी किया । हमले के बाद पेंटागन ने कहा कि यह अभी भी नुकसान का आकलन कर रहा है । इससे पहले भी अमेरिका की ओर से आए एक बयान में कहा गया था कि - अमेरिकी राष्ट्रपति के निर्देश पर विदेश में रह रहे अमरीकी सैन्यकर्मियों की रक्षा के लिए कासिम सुलेमानी को मारने का कदम उठाया गया है । यह हवाई हमला भविष्य में ईरानी हमले की योजनाओं को रोकने के मकसद से किया गया. अमेरीका अपने नागरिकों की रक्षा के लिए, दुनियाभर में भी चाहे वे जहां भी हैं । सभी आवश्यक कार्रवाई करना जारी रखेगा।"


दरअसल, बीते सप्‍ताह ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कुद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी । हमले में हशद शाबी या इराकी पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) के डिप्टी कमांडर अबू महदी अल-मुहांदिस भी सुलेमानी के साथ मारे गए थे । बगदाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोड पर उनके वाहन को निशाना बनाया गया था । 

 

Todays Beets: