Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM modi LIVE - अनलॉक -1 में लोगों ने सावधानियों को लापरवाही में बदला , प्रशासन दिशानिर्देश सख्ती से लागू करवाएं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM modi LIVE - अनलॉक -1 में लोगों ने सावधानियों को लापरवाही में बदला , प्रशासन दिशानिर्देश सख्ती से लागू करवाएं

नई दिल्ली । देश में कोरोना काल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम 4 बजे देश को संबोधित किया । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा - कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते लड़ते हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं , साथ ही हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी जुखाम , बुखार होता है , ऐसे में मामले बढ़ जाते हैं । ऐसे में मेरी आप सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अपना ध्यान रखें । साथियों यह बात सही है कि अगर दुनिया के अनेक देशों की तुलना भारत से करें तो भारत की संभली हुई स्थिति दिखती है , समय से किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने लाखों लोगों का जीवन बिताया है , लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि जब से देश में अनलॉक 1 हुआ है , लोगों ने लापरवाही बढ़ा दी है । 

इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए हम लोकल के लिए वोकल होंगे । इस संकल्प के साथ हमने काम भी करना है और आगे भी बढ़ना है । मैं फिर से आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि आप सभी स्वस्थ रहें और दो गज की दूरी का पालन करते रहिए । गमझा , मास्क का इस्तेमाल करते रहें , कोई लापरवाही न बरतें । 

इस दौरान पीएम मोदी ने देश में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना को भी जल्द ही लागू किए जाने का ऐलान किया । उन्होंने कहा कि इसका लाभ उन लोगों को मिलेगा जो रोजगार से लिए अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर जाते हैं और उन्हें राशन संबंधी समस्या होती है । वर्षा ऋतु के दौरान किसानी में ज्यादा काम होता है और अन्य क्षेत्र में सुस्ती होती है । जुलाई से त्योहारों का माहौल बनने लगता है । ऐसे में हम प्रधानमंत्री जनकल्याण अन्य योजना को नवंबर महीने के आखिर तक लागू किया जा रहा है । यानी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली यह योजना अगामी 5 महीने तक जारी रहेगी ।


पहले हम मास्क को लेकर , दो गज की दूरी को लेकर , हाथ धोने को लेकर सतर्क थे , लेकिन आज जब हम ज्यादा सतर्कता की जरूरत है , ऐसे में लापवाही बढ़ना चिंता का कारण है , साथियों लॉकडाउन के दौरान बहुत गंभीरता से नियमों का पालन किया गया । अब सरकारों को स्थानीय निकाय की संस्थाओं को , देश के नागरिकों को फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है , विशेषकर कंटेंनमेंट जोन में , जहां हमे विशेष ध्यान देने की जरूरत है , जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं , हमें उन्हें रोकना टोकना होगा और समझाना भी होगा । अभी आपने खबरों में देखा होगा कि एक देश के पीएम पर 13 हजार का जुर्माना इसलिए लग गया क्योंकि वह एक सार्वजनिक जगह पर बिना मास्क के गए थे ।

भारतीय अधिकारियों को भी कुछ ऐसा ही काम चुस्ती से करना होगा । भारत में गांव का प्रधान हो या देश का प्रधानमंत्री कोई भी नियमों से उपर नहीं । 

कोरोना के दौरान ऐसी स्थिति नही आई कि किसी गरीब के घर चूल्हा न जला हो , देश के कई संस्थानों ने पूरा प्रयास किया कि कोई गरीब भूखा न सोए । देश हो या व्यक्ति समय पर फैसले लेने से सवेंदनशीलता से फैसले लेने पर किसी भी संकट से निपटने की शक्ति बढ़ जाती है । इसलिए लॉकडाउन होते ही सरकार गरीबों के लिए योजना लेकर आए । इसके तहत गरीबों को करोड़ों का पैकेज दिया गया । गरीबों के जनधन खाते में पैसा जमा करवाया गया । 

Todays Beets: