Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - PM मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- आज का दिन सबको जोड़ने -जुड़ने और भारत के नए निर्माण का दिन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - PM मोदी ने देश को किया संबोधित, कहा- आज का दिन सबको जोड़ने -जुड़ने और भारत के नए निर्माण का दिन

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला देते हुए अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि विवाद पर अपना निर्णय सुना दिया । कोर्ट ने विवादित भूमि का कब्जा श्रीराम जन्मभूमि न्यास को दिया ।  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया ने ये जान लिया है कि भारत का लोकतंत्र कितना जीवंत हैं। हर पंथ मजबह के व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का खुले दिन से स्वागत करता है । भारत जिसके लिए जाना जाता है , विविधता में एकता , आज यह मंत्र अपनी पूर्णता के साथ खिला हुआ नजर आया । गर्व होता है । हजारों सालों बाद भी भारत के इस प्राण तत्व को समझना होगा तो उसे आज के इस ऐतिहासिक दिन का जरूर उल्लेख करेगा । यह घटना इतिहास के पन्नों से उठाई हुई नहीं है , सवा सौ करोड़ देशवासी आज खुद एक इतिहास लिख रहे हैं , एक नया पृष्ठ जोड़ रहे हैं । इस विषय पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सबको बड़े धैर्य से सुना । और पूरे देश के लिए खुशी की बात यह है कि फैसला सर्वसम्मति से आया है । पीएम मोदी ने कहा कि आज का ऐतिहासिक दिन आज का दिन जोड़ने , जुड़ने और आपस में मिलने का है । अगर किसी के मन में कोई भेदभाव या नकारात्मकता है तो आज का दिन उसे छोड़ देने का है ।

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि हम जानते हैं कि परिवार में भी अगर कोई विवाद हो जाए तो उसे सुलझाना आसान नहीं होता, लेकिन देश के इस बड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय दिया । 

मोदी बोले , साथियों आज 9 नवंबर है , यह वह तारीख है , जब बर्लिन की दीवार गिरी थी , आज ही के दिन दो विचारधाराओं का मिलन हुआ । आज ही के दिन करतारपुर साहिब के लिए द्वार खुले हैं । इसमें भारत के साथ पाकिस्तान ने भी बड़ा दिल दिखाया । 


पीएम मोदी इस दौरान बोले कि हमें इस फैसले से सीख लेनी चाहिए कि भले ही किसी फैसले के लिए कोई देर लगे लेकिन धैर्य बनाए रखना लाभदायक है । उन्होंने कहा सर्वोच्च अदालत का यह फैसला हमारे लिए नया उजाला लेकर आया है । इस फैसले ने भले ही कई पीढ़ियों पर असर डाला हो , लेकिन अब नए भारत के निर्माण की ओर सबको देखना होगा । आइये अब नई शुरुआत करते हैं और नए भारत का निर्माण करते हैं । हमें अपना विकास और विश्वास इस बात से तय करना है कि कहीं मेरे साथ वाला पीछे तो नहीं छूट रहा । सबका साथ लेकर हमें सबकों आगे ही आगे लेकर जाना है । 

मोदी बोले - साथियों राम मंदिर निर्माण का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया है । अब देश के हर शख्स पर देश निर्माण की जिम्मेदारी बढ़ गई है । अब देश की न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना , हमारी जिम्मेदारी को बढ़ाता है । अब समाज के नाते हर भारतीय को अपने दायित्व को प्राथमिकता देते हुए काम करना होगा। यह हमारे उज्जवल भविष्य के लिए अहम है । यह हमारी एकता शांति सद्भाव स्नेह , देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं । हमें भविष्य के भारत के लिए काम करते रहना है । लक्ष्य और भी हैं। मंजिलें और भी हैं । हम साथ मिलकर मंजिलों को पाएंगे और लक्ष्य प्राप्त करेंगे ।  

Todays Beets: