Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - कांग्रेस की नीति मुश्किल फैसले टालते हुए राजनीति करो, लेकिन हम पूरे करते हैं अपने वादे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE - कांग्रेस की नीति मुश्किल फैसले टालते हुए राजनीति करो, लेकिन हम पूरे करते हैं अपने वादे

धनबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को झारखंड के धनबाद में एक रैली को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने कई दशकों के शासनकाल में कांग्रेस ने देश में एक विचित्र राजनीतिक माहौल बनाया था ।  इसके चलते घोषणापत्रों पर से, नेताओं के वादों पर से देशवासियों का भरोसा उठ गया था। लोगों को लगने लगा था कि नेता चुनाव के दौरान घोषणाएं करते हैं और फिर भूल जाते हैं। कांग्रेस की यही राजनीति है जिसके कारण 7 दशक बाद भी भारत के समाज में अनेक नई मुश्किलें आती हैं दरारे पड़ जाती हैं, दरारें दिखने लगती हैं। कांग्रेस की हमेशा से ये रणनीति रही है कि मुश्किल फैसलों को टालते रहो, उस पर राजनीति करते रहो। लेकिन अब देश में भाजपा की सरकार है । हम जो जो वादा देश के लोगों से करते हैं, उस पर पूरी ईमानदारी से अमल करते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा में कहा - भाजपा ने सिर्फ 6 महीने में दिखाया है कि संकल्प चाहे कितने भी बड़े हों, कितने भी मुश्किल हों, उन्हें पूरा करने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं । कांग्रेस के इरादे और कारनामे देख लें, इसी के चलते ये स्थिति पैदा हुई है। कांग्रेस के साथ JMM और RJD और बचे-खुचे वामपंथी जैसे इनके सहयोगी हमेशा यही करते रहे हैं । 

पीएम ने कहा - हमने कहा था कि छोटे किसान, खेत मजदूर, छोटे दुकानदार और छोटे व्यापारियों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन की व्यवस्था करेंगे। ये संकल्प भी हमने आते ही पूरा कर दिया। 

उन्होंने कहा - कांग्रेस ने हमेशा अपनी राजनीति के बारे में सोचा है। राष्ट्रहित और राष्ट्रनीति के बारे में सोचने में उनको बड़ी देर लग जाती है । बीते 6 महीने में जितने भी फैसले लिए गए हैं इनमें से अनेक ऐसे थे जो दशकों से लटके हुए थे।ये कांग्रेस का चरित्र रहा है कि इन सारों को लटकाने का श्रेय कांग्रेस और उनके सहयोगियों को जाता है। हमने सरकार बनते ही जलशक्ति का अलग मंत्रालय बनाया, इसके लिए अलग बजट जारी किया और जल शक्ति मिशन भी शुरू कर दिया। 

पीएम मोदी ने इस दौरान नागरिकता संशोधन बिल को लेकर भी बयान दिया । उन्होंने कहा - ऐसे लाखों साथी पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से भारत आए। दशकों से वो भारत के अलग-अलग स्थानों पर अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं। उनको राजनीति के लिए उपयोग तो किया गया, लेकिन उनको नागरिकता के रूप में सिर्फ वादे मिले। 

 

Todays Beets: