Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी के साथ कल मुलाकात से पहले ट्रंप ने उठाया टैरिफ मुद्दा , ट्वीट कर लिखा - बढ़ा टैरिफ अस्वीकार्य , कम करे भारत सरकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी के साथ कल मुलाकात से पहले ट्रंप ने उठाया टैरिफ मुद्दा , ट्वीट कर लिखा - बढ़ा टैरिफ अस्वीकार्य , कम करे भारत सरकार

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही जापान में आयोजित G-20 समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे । हालांकि बुधवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी विदेश मंत्री से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है , लेकिन इस सब के बीच गुरुवार सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का मुद्दा उठा दिया है । डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वह पीएम मोदी से अपनी मुलाकात में टैरिफ बढ़ाने के मुद्दे को उठाएंगे । भारत टैरिफ में जो बढ़ोतरी कर रहा है, वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है । ट्रंप ने लिखा, पीएम मोदी के साथ बात करने के लिए उत्सुक हूं । भारत, अमेरिका पर बहुत अधिक टैरिफ लगा रहा है,  अभी हाल ही में टैरिफ में और भी वृद्धि हुई है, यह अस्वीकार्य है और टैरिफ को वापस लेना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के बीच शुक्रवार को बैठक होनी है, जिनमें कई मुद्दों पर बात हो सकती है।

अंबाला में बड़ा हादसा टला , एयरफोर्स का लड़ाकू विमान जगुआर पक्षी से टकराया , करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि मोदी सरकार ने मजबूती से अंतरराष्ट्रीय समुदाय में दबंगई के साथ अपनी धमक दिखाना शुरू कर दिया है । इसी के चलते मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में अमेरिका को भी नहीं बख्शा था । असल में पिछले कुछ समय से अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर एक जुबानी जंग चल रही है । अमेरिका द्वारा कुछ भारतीय प्रोडक्ट्स पर टैरिफ बढ़ाए जाने के बाद भारत की ओर से भी कई प्रोडक्ट के टैरिफ में बढ़ोतरी की गई थी । इनमें मशहूर हार्ले डेविडसन बाइक कंपनी पर भी टैरिफ शामिल था । भारत की कार्यवाही से आहत डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई मौकों पर मोदी सरकार के इस रुख की आलोचना कर चुके हैं । अब एक बार फिर जब द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है तो उन्होंने इस मुद्दे को गर्म कर दिया है ।

बहरहाल , शुक्रवार को ट्रंप और मोदी के बीच मुलाकात होने वाली है , जिसमें यह मुद्दा उठाया जा सकता है । यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी भारत के दौरे पर आकर पीएम मोदी समेत कई अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं। अपने दौरे में माइक पोम्पियो ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की थी ।

LIVE - गृहमंत्री अमित शाह घाटी में शहीद हुए SHO अरशद खान के घर पहुंचे , आज करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन


इस मुलाकात के बीच न केवल टैरिफ के मुद्दे पर बातचीत होगी बल्कि ट्रंप ईरान के साथ अपने देश के संबंधों को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। असल में अमेरिका और ईरान के बीच संबंध काफी नाजुक दौर से गुजर रहे हैं। दोनों देशों के बीच लड़ाई का माहौल है , ऐसे में अमेरिका भारत पर दबाव बना सकता है कि वह ईरान से तेल न खरीदे।

 

 

 

 

 

Todays Beets: