Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते जो भारत आज दुनिया का सिरमोर होता 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE - अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते जो भारत आज दुनिया का सिरमोर होता 

नई दिल्ली । भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पार्टी के कार्यकर्ताओं को 2 सांसदों से सरकार तक का सफर तय करने में की गई मेहनत पर आभार प्रकट किया। पीएम मोदी ने कहा ये हमारी ही सरकार है कि 5 साल की सरकार पर एक भी भष्ट्राचार का दाग हमपर नहीं लगा है। हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया। मोदी ने कहा कि 2004 से  2014 के बीच के 10 साल भारत ने घोटालों में गंवा दिए। 21वीं सदी में भारत के लिए यह 10 साल अहम थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने सरदार पटेल का भी जिक्र करते हुए कहा कि अगर देश के पहले प्रधानमंत्री पटेल बनते तो आज भारत कहीं और होता। वर्ष 2004 के बाद अगर अटल जी भी अगर एक बार फिर पीएम पद पर बने रहते तो आज भारत दुनिया की एक बड़ी ताकत बन चुका होता। 

 

BJP अधिवेशन LIVE - भाजपा और भारत के लिए 2019 का चुनाव अहम , हमारे लिए इस बार जीत बहुत महत्वपूर्ण

अधिवेशन के दूसरे दिन पीएम मोदी ने कहा कि आज मेरा काफी बोलने का मन है। इसके लिए मैंने पार्टी अध्यक्ष से काफी समय लिया है, उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और आए कार्यकर्ताओं से पूछा कि क्या आपकी भी इजाजत है। हो सकता है इस सब में आपका भोजन लेट हो जाए। ऐसा करने पर कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका प्रस्ताव स्वीकार किया। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि हर राष्ट्र की एक नियती होती है और उसका संदेश होता है, उसका एक धेय होता है, भारत को भी अपने धेय को प्राप्त करना ही है, इसके लिए राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति का पूरा योगदान चाहिए होता है। भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं कि हमें पहले दिन से ही ये संस्कार दिए गए ।


 

LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए ‘बुआ-बबुआ’ हुए एक, 38- 38 का फार्मूला हुआ तय

पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल जी के बिना ये पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। उन्हें भी आज हम लोगों को देखकर संतोष हो रहा होगा । जो परिपाटी हमारे लिए अटल जी तय करके गए हैं, उसे आगे बढ़ाना हर कार्यकर्ता का ध्येय है। मैं उम्मीद और आशा करता हूं कि अटलजी का आशीर्वाद हम पर बना रहे। 

इस दौरान उन्होंने राजनीतिक द्वेष के चलते अपनी जान गंवाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को भी श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि ये पार्टी के कार्यकर्ताओं की ही ताकत है कि हम आज इतनी बड़ी संख्या में यह महाधिवेशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोगों की मेहनत से ही 16 राज्यों में भाजपा की सरकार है। 

 

Todays Beets: