Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - वो कांग्रेसी शहजादे के चहेते और बोटी - बोटी करने वाले साहब , हम बेटी-बेटी को सम्मान देने वाले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी LIVE  - वो कांग्रेसी शहजादे के चहेते और बोटी - बोटी करने वाले साहब , हम बेटी-बेटी को सम्मान देने वाले

सहारनपुर/ अमरोहा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार को यूपी के अमरोहा और सहारनपुर में एक चुनावी रैली के दौरान विपक्ष के महागठबंधन पर जमकर हमला बोला । अमरोहा में रैली के दौरान  उन्होंने कहा- उन दिनों को याद करें- जब यूपी में सपा की सरकार थी , बसपा की सरकार रही , दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, उस दौरान लखनऊ में धमाके हुए , रामलला की जन्मभूमि अयोध्या तक में धमाके होते थे। कभी काशी को दहलाया गया तो कभी रामपुर के CRPF कैंप पर हमले हुए । सुरक्षा एजेंसियां बड़ी मुश्किल से इनमें शामिल  लोगों को दबोचती थी, लेकिन वोटबैंक के लिए बुआ-बबुआ की सरकानों ने इन लोगों को छोड़ दिया। वहीं उन्होंने सहारनपुर में कहा कि देशद्रोहियों को खुली छूट मिले क्या ऐसी निति कोई देशवासी बर्दाश्त करेगा? मोदी से पार पाने के लिए ये लोग देश की सुरक्षा को भी दांव पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में होने वाला बम धमाका, जाति देखकर जान नहीं लेता। सरहद पर अपनी जान की बाजी लगाने वाला जवान सिर्फ हिंदुस्तानी होता है। सहारनपुर के बाजारों में वो आगजनी और व्यापारियों के साथ वो बदसलूकी यूपी भुला सकता है क्या ? कैराना में पलायन की वो घटनायें आप भूल सकते हैं क्या ? उन्होंने सहारपुर रैली में कहा - यहां तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और कांग्रेस के शहजादे के बड़े चहेते हैं। याद रखिएगा, वो बोटी – बोटी की धमकी देने वाले लोग हैं और हम बेटी-बेटी को सम्मान देने वाले हैं ।

मोदी पाताल में भी खोजकर सजा देगा

आलम ये है कि आज भी जब पाकिस्तान में घुसकर आतंकी मारे जाते हैं तो कुछ लोगों को हिंदुस्तान में रोना आता है, वह पाकिस्तान में हीरो बनने की कोशिश करते हैं। लेकिन केंद्र में भाजपा सरकार आने से पिछले 5 वर्षों से धमाके रुक गए हैं, क्योंकि दिल्ली में आपने साफ नीयत वाला चौकीदार बिठा दिया है। आतंकियों को पता है कि वो एक गलती करेंगे तो मोदी उन्हें पाताल में भी खोजकर सजा देगा । मोदी आतंक को वोटबैंक से नहीं तौलता, तभी आतंक के मददगार आज जेल में बंद हैं।

 

चौकीदार का साथ देने के लिए शीश झुकाता हूं

अमरोहा में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्षों में जिस तरह आपने इस चौकीदार का साथ दिया है, उसके लिए मैं आपके सामने बहुत विनम्रता के साथ शीश झुकाता हूं। आपको नमन करता हूं। कल ही आपके इस प्रधानसेवक को संयुक्त अरब अमीरात ने वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान - ज़ायद मेडल देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं यूएई की सरकार और वहां की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं । देश की साख रहे, इसके लिए मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है ।


'नीतीश कुमार भाजपा छोड़ महागठबंधन में आना चाहते थे , बातचीत के लिए प्रशांत किशोर को कई बार भेजा लालू के पास'

मजबूत सरकार ही बड़े फैसले लेती है

उन्होंने कहा कि केंद्र की मजबूत सरकार ही कड़े और बड़े फैसले ले पाती है, देश को आगे बढ़ा पाती है । ये सम्मान मोदी का नहीं है, बल्कि 130 करोड़ भारतीयों का है, खाड़ी देशों के विकास में योगदान दे रहे लाखों भारतीयों का है। बीते कुछ दिनों से मैंने देश के चारों कोनों और हर दिशा का दौरा किया है। पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए, आपके विकास के लिए, काम करने वाली सरकार के लिए देश भर में जो लहर चल रही है, वो आज अमरोहा में भी दिखाई दे रही है।

'आप' - कांग्रेस में दिल्ली के साथ हरियाणा में भी गठबंधन पर सहमति! , फॉर्मूले पर केजरीवाल को लगानी है मुहर - सूत्र

अजित सिंह ने सभी हदें पार की

सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन के साथी बने रालोद के प्रमुख अजीत सिंह पर भी निशाना साधा । उन्होंने कहा - चौधरी अजित सिंह ने तो सारी हदें पार कर दी। तब अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए वो चुप रहे और आज भी वो आपने स्वार्थ के लिए आप पर हुए अत्याचार को भूल गए हैं । उनकी जुबान दंगों के संरक्षकों के विरूद्ध नहीं उठती। लेकिन वो आपके इस चौकीदार को गली-गली गाली देते हुए घूम रहे हैं। यहां तो बोटी-बोटी करने वाले साहब भी हैं और कांग्रेस के शहजादे के बड़े चहेते हैं। याद रखिएगा, वो बोटी – बोटी की धमकी देने वाले लोग हैं और हम बेटी-बेटी को सम्मान देने वाले हैं

 

Todays Beets: