Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - सीबीआई के समन को रद्द कराने के लिए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने खटखटाया कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - सीबीआई के समन को रद्द कराने के लिए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने खटखटाया कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा

कोलकाता। शारदा चिटफंड घोटाले को लेकर उपजे विवाद के बाद सुर्खियों में आए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने सोमवार दोपहर कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए कोर्ट से वर्ष 2017-18 के बीच सीबीआई की ओर से जारी समन को रद्द करने की मांग की है। कोर्ट इस मामले में मंगलवार को सुनवाई करेगी। हालांकि सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायिर दो याचिकाओं पर शीर्ष अदालत भी अब मंगलवार को ही सुनवाई करेगी। हालाकि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सबूत पेश करने के लिए कहा है। वहीं सीबीआई की चिटफंड मामले में सबूत नष्ट होने की आशंकाओं पर कहा कि अगर सरकार या पुलिस कमिश्नर ने ऐसा कोई काम किया तो उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं इस मामले में राजीव कुमार की मां ने मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि उनके बेटे को राजनीति साजिश का हिस्सा बनाया जा रहा है। उन्होंने पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने दिया था लेकिन उसकी किसी से कोई निजी लड़ाई नहीं है।

CBI बनाम ममता - चीफ जस्टिस बोले- सीबीआई सबूत पेश करे, अगर ममता सरकार ने सबूत नष्ट किए तो भारी खामियाजा भुगतना होगा

बता दें कि शारदा चिटफंड मामले की जांच के लिए गठित SIT का नेतृत्व एक समय वर्तमान में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने ही की थी। उनके नेतृत्व में ही चिटफंड कंपनी के चेयरमैन सुदीप्त सेन को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया गया था। हालाकि उस दौरान पुलिस पर एक डायरी को छिपाने के आरोप लगे थे, जिसमें चिटफंड कंपनियों से पैसा लेने वाले लोगों के नाम थे।

जानिए शारदा चिटफंड घोटाले से जुड़े हर पहलू को, आखिर क्यो  राजीव कुमार आए सीबीआई के निशाने पर


बहरहाल, इस मामले में पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, असम और ओडिशा की पुलिस को आदेश दिए थे कि वह सीबीआई को जांच में सहयोग करे , लेकिन बाद में राजीव कुमार पर जांच में सहयोग न करने के आरोप लगे। इस सब के चलते उन्हें 4 बार समन जारी किए गए, लेकिन वह सबको नजरअंदाज करते रहे। इसके बाद ही रविवार को सीबीआई के अफसरों की एक टीम कोलकाता में उनके घर पहुंच गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार भी अपने अफसर को बचाने में उतर आई है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद अपने पुलिस कमिश्नर के खिलाफ सीबीआई की कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठ गई हैं।

CBI vs ममता सरकार LIVE - भाजपा बोली- आखिर ममता बनर्जी पुलिस अफसर को बचाने के लिए धरने पर क्यों बैठ गईं, बताएं?

बहरहाल, अब सीबीआई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर दो याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई होगी। वहीं पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की ओर से कलकत्ता हाईकोर्ट में एक याचिका पर भी मंगलवार सुबह ही सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने सीबीआई की ओर से जारी समन को रद्द करने की मांग की है।

Todays Beets: