Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका गांधी वाड्रा को 30 दिन में खाली करना होगा लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला , मंत्रालय ने भेजा नोटिस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रियंका गांधी वाड्रा को 30 दिन में खाली करना होगा लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला , मंत्रालय ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली । भले ही देश में कई तरह की आफतों का दौर जारी हो , लेकिन इस सबके बीच राजनीति भी जारी है । असल में केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगले को छोड़ने का नोटिस भेजा गया है। प्रियंका को यह बंगला 1 अगस्त तक खाली करना होगा । अब भले ही मंत्रालय इसे नियमानुसार की गई कार्यवाही कह रहा हो , लेकिन कांग्रेस ने इसे खुद पर हमला करार दिया है । 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गांधी परिवार समेत कांग्रेस , मोदी सरकार और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं । इतना ही नहीं भाजपा भी लगातार पलटवार कर रही है । इसी क्रम में अब कांग्रेस का कहना है कि यह राजनीति व्यक्तिगत होती नजर आ रही है ।  लेकिन केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा बंगला खाली करने के पीछे की सच्चाई को कांग्रेस स्वीकार नहीं कर रही है ।

असल में , पिछले साल नवंबर महीने में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में SPG सुरक्षा को लेकर रिव्यू किया था । इसके बाद गांधी परिवार यानी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से SPG कवर वापस ले लिया गया था । अब इन तीनों के पास Z प्लस सुरक्षा है, वो भी CRPF के साथ । प्रियंका गांधी को इसी प्रोटेक्शन के तहत लोधी एस्टेट में एक सरकारी बंगला अलॉट था, अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का कहना है कि क्योंकि ये प्रोटेक्शन नहीं है, इसलिए आपको एक अगस्त तक बंगला खाली करना होगा । ऐसा ना करने पर अतिरिक्त किराया देना होगा ।


जानकारी के अनुसार , प्रियंका गांधी वाड्रा को यह बंगला तब मिला था जब वह महज 23 साल की थीं। 21 फरवरी, 1997 में लोधी रोड स्थित बंगला अलॉट किया गया था,  तब उनके पास SPG सुरक्षा थी । लेकिन अब जब उनकी एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है और उन्हें Z प्लस सुरक्षा दी गई है ,ऐसे में उन्हें बंगला नहीं मिलता है । खबरों के अनुसार , प्रियंका गांधी इस बंगले के लिए महज 37 हजार रुपये प्रति महीने का किराया दे रही थीं । हालांकि साल 2000 में ही ये नियम बना दिया गया था कि जिस व्यक्ति के पास SPG सुरक्षा नहीं है, उसे किसी तरह का सरकारी बंगला नहीं दिया जाएगा । पहले तय हुआ था कि इस श्रेणी में बंगले को मार्केट रेट से 50 फीसदी अधिक के किराये के रुप में दिया जाएगा, लेकिन बाद में इसे 30 फीसदी तक कर दिया गया । 

बहरहाल , कांग्रेस मंत्रालय के इस फैसले पर बिफर गई है । पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले में कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही हैं, इसी वजह से मोदी सरकार ने बदले में ये फैसला लिया है । वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस फैसले को वापस लेने को कहा है । 

Todays Beets: