Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - पुलवामा आतंकी हमले को दोहराने की थी साजिश , कार से 40 किलो IED बरामद , सुरक्षा बल थे निशाने पर- IG विजय कुमार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - पुलवामा आतंकी हमले को दोहराने की थी साजिश , कार से 40 किलो IED बरामद , सुरक्षा बल थे निशाने पर- IG विजय कुमार

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को एक बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा हुआ, जिसमें एक कार से बड़ी मात्रा में IED बरामद किया गया। सुरक्षाबलों ने इसकी जानकारी मिलने पर इस आईईडी को डिफ्यूज किया । इस पूरे घटनाक्रम पर जम्मू-कश्मीर के IG विजय कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा है कि एक बार फिर से पुलवामा जैसे हमले की साजिश रचते हुए सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की साजिश थी । उन्होंने कहा कि ऐसे इनपुट थे कि जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिद्दीन मिलकर घाटी में सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं । इसकी जानकारी हमें करीब एक हफ्ते पहले लग गई थी। इसके चलते हम लगातार कुछ गतिविधियों पर नजर जमाए थे। अब जाकर हमने इन लोगों को दबोचने की कोशिश की तो आतंकी बचनिकले लेकिन उनकी आईईडी से भरी कार हमने बरामद कर ली ।

IG विजय कुमार ने कहा -  कल शाम को पुलिस ने सेना, CRPF की मदद से हमने इसका पीछा किया । हमने नाके पर वॉर्निंग फायरिंग की, लेकिन आतंकी ने गाड़ी नहीं रोकी। अगले नाके पर भी हमने फायरिंग की लेकिन क्योंकि वहां पर अंधेरा था, तो इसलिए वहां से भाग गया । इसके बाद हमने गाड़ी को जब्त किया और उसकी चेकिंग की, जिसमें भारी मात्रा में IED मिली थी । हमारी टीम ने IED को चेक किया और उसे डिफ्यूज़ किया। असल में इसके पीछे एक बड़ी साजिश थी , जिसे हम नाकाम करने में सफल हुए।


उन्होंने कहा कि ये लोग किसी भी पुलिस या सुरक्षाबलों की टीम को टारगेट कर सकते थे । गाड़ी में करीब 40-45 किलो. तक विस्फोटक था, जिसे डिफ्यूज किया गया । 

बता दें कि गत वर्ष पुलवामा में इसी तरह का एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी एक कार का इस्तेमाल किया था । विस्फोटकों से भरी वह कार सुरक्षाबलों के वाहनों से जा टकराई थी , जिसमें CRPF के करीब 45 जवान शहीद हुए थे । 

Todays Beets: