Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुलवामा मुठभेड़ में जैश कमांडर खालिद भाई समेत तीन आतंकी ढेर , घायल जवान शहीद , एक स्थानीय नागरिक की मौत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुलवामा मुठभेड़ में जैश कमांडर खालिद भाई समेत तीन आतंकी ढेर , घायल जवान शहीद , एक स्थानीय नागरिक की मौत

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में जारी ऑपरेशन ऑल आउट के तहत आतंकियों के सफाए का क्रम बदस्तूर जारी है । इसी क्रम में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने पुलवामा में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्‍मद के टॉप कमांडर खालिद समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है । हालांकि इस एनकाउंटर में एक स्थानीय व्यक्ति भी मारा गया है । इतना ही नहीं दलीपोरा इलाके में हुई इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है । वहीं इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जिन तीन आतंकियों को ढेर किया है , उनमें जैश कमांडर खालिद भी शामिल है जो 2017 के लेथपोरा हमले का मास्टरमाइंड है । इस मुठभेड़ के बाद इलाके में कफ्यू लगा दिया गया है साथ ही मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है ।

PM मोदी LIVE - कांग्रेस में नामदार को बचाने के लिए नाखून काटकर शहीद होने की होड़ मची

जानकारी के मुताबिक , पुलवामा के दलीपोरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली , इसी पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया । इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई , जिसमें शुरुआत में ही जहां तीन सैनिक घायल हो गए वहीं दो भाई मोहम्मद यूनिस डार और रईस अहमद डार भी घायल हो गए थे। इस दौरान रईस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके भाई यूनिस को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे विशेष उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है । वहीं घायल जवान को भी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वह शहीद हो गया ।

पीएम MODI मऊ LIVE - मायावती को किसी यूपी वाले की चिंता नहीं , वह तो बस कुर्सी का खेल खेलने में लगी हैं

वहीं सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर करने में सफलता पाई । इनकी शिनाख्त जैश के आतंकी नसीर पंडित, बेतियापोरा शोपियां के उमर मीर और पाकिस्तान के खालिद भाई के रूप में हुई । मारा गया जैश आतंकी खालिद पिछले कुछ माह से घाटी में सक्रिय था। इन आतंकियों के पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है ।


आफत : बंद हो रहे हैं देश में ATM , नकद भुगतान करने वालों के लिए बढ़ जाएंगी परेशानियां

बता दें कि जैश कमांडर खालिद भाई वहीं आतंकी है, जो 2017 में लेथपोरा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए फिदायीन हमले का मास्टरमाइंड है । उस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हुए थे ।

बहरहाल , इस समय इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है । दक्षिणी जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं । इलाके में मुठभेड़ के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए कफ्यू लगा दिया गया है ।

 

Todays Beets: