Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भगोड़े माल्या को लेकर सीबीआई के बहाने राहुल का पीएम पर हमला, कहा-बिना उनके आदेश के लुकआउट नोटिस बदल ही नहीं सकता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भगोड़े माल्या को लेकर सीबीआई के बहाने राहुल का पीएम पर हमला, कहा-बिना उनके आदेश के लुकआउट नोटिस बदल ही नहीं सकता

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर लंदन भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या के बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार भाजपा और प्रधानमंत्री पर हमला बोल रहे हैं। शुक्रवार को एक बार फिर से सीबीआई के बहाने उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि सीधे पीएम को रिपोर्ट करने वाली सीबीआई उनके आदेश के बिना लुकआउट नोटिस को नहीं बदल सकती है। बता दें कि गुरुवार को भी राहुल गांधी ने वित्त मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग की थी। 

गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया को सबूत के तौर पर पेश करते हुए कहा कि इन्होंने खुद अपनी आंखों से संसद भवन में दोनों को बातें करते हुए देखा था। पीएल पुनिया ने तो 1 मार्च 2016 का सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखने की भी चुनौती दी। राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग भी कर डाली। हालांकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भगोड़े विजय माल्या से किसी भी तरह की मुलाकात से इंकार किया है।


ये भी पढ़ें - दहेज प्रताड़ना को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, कहा- गिरफ्तारी का अधिकार पुलिस के पास ही रहेगा

यहां आपको बता दें कि बुधवार को विजय माल्या ने लंदन की कोर्ट के बाहर यह कहा था कि लंदन आने से पहले उसने वित्त मंत्री से मुलाकात की थी। माल्या के इस बयान के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया और दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा दी। राहुल गांधी का कहना है कि अरुण जेटली की मिलीभगत से ही माल्या देश से भाग पाया।गौर करने वाली बात है कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि सीबीआई सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है। ऐसे में बिना उनके आदेश के डिटेन नोटिस को इन्फॉर्म नोटिस में कैसे बदला जा सकता है।  

Todays Beets: