Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी ने खारिज की अशोक गहलोत की अपील , कहा - मैं आपको अपना रुख स्पष्ट कर चुका हूं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी ने खारिज की अशोक गहलोत की अपील , कहा - मैं आपको अपना रुख स्पष्ट कर चुका हूं

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद से काग्रेस इन दिनों अपने भीतर घमासान से ही जूझ रही है । पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पद से इस्तीफे की जिद पर अड़ गए हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है । इस सब के बीच सोमवार को राहुल गांधी के काफी करीबी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुछ ट्वीट करते हुए राहुल गांधी को कांग्रेस के लिए अहम करार दिया है । राहुल गांधी के आवास पर सोमवार दोपहर बाद आयोजित कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक को लेकर किए गए ट्वीट में अशोक गहलोत ने लिखा कि मौजूदा हालात में राहुल गांधी ही कांग्रेस को संभाल सकते हैं। लेकिन गहलोत के इस ट्वीट पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं, वह उसमें कोई बदलाव करने नहीं जा रहे हैं।

बजट 2019 - 20 : इनकम टैक्स छूट के दायरे में आ सकता है होम लोन का इंश्योरेंस : सूत्र

बता दें कि लोकसभा चुनावों के बाद से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के कई नेताओं के रुख से खासे नाराज हैं। उन्होंने सरेआम नेताओं का नाम लेते हुए कह दिया था कि नेता अपने बेटे-बेटियों को टिकट दिलवाने में जुटे रहे और किसी ने जिम्मेदारी से अपना काम नहीं किया । इतना ही नहीं उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान कहा कि मेरे इस्तीफा देने के बावजूद भी कोई सीएम , महासचिव , पार्टी के पदाधिकारी इस हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं न ही कोई अपनी जिम्मेदारी समझ रहा है ।

मायावती 17 OBC जातियों के SC में शामिल किए जाने पर भड़कीं , बोलीं- सपा की तरह योगी सरकार भी दे रही धोखा

राहुल गांधी के इस बयानों के बाद उनके प्रति समर्थन और समर्पण दिखाते हुए करीब 120  पदाधिकारियों ने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया था । इस सब के बावजूद राहुल गांधी को मनाने का दौर चल रहा है । राहुल गांधी ने पार्टी की कई अहम बैठकों ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अब न तो वह पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे न ही प्रियंका को इस पद के लिए नामित किया जाए । इस बार गांधी परिवार से बाहर का शख्स पार्टी की कमान संभाले ।इसी क्रम में राहुल गांधी के करीबी लोगों में शुमार अशोक गहलोत ने सोमवार को एक के बाद एक चार ट्वीट किए । उन्होंने राहुल गांधी के प्रति अपनी और पार्टी के पदाधिकारियों की आस्था का जिक्र करते हुए लिखा कि इस मुश्किल दौर में वही पार्टी को उबार सकते हैं। देखिए अपने ट्वीट में क्या कहा गहलौत ने ....

सुब्रमण्मय स्वामी पीएम मोदी से नाराज , बोले - मेरे सुझावों को नहीं मिली तवज्जो , मैं चीन जा सकता हूं

 

बहरहाल , इन ट्वीट के बाद राहुल गांधी ने फिर से अपने रुख को स्पष्ट करते हुए साफ कर दिया है कि वह किसी भी सूरत में अपना इस्तीफा वापस नहीं लेने वाले । उन्होंने अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए अपने बयान में कहा कि मैं पहले भी आपको अपने फैसले से अवगत करा चुका हूं अब मैं इससे पलटने वाला नहीं हूं ।

 

 

 

Todays Beets: