Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पुणे LIVE - राहुल गांधी से संवाद कार्यक्रम में छात्र ने पूछा ऐसा सवाल, सकपकाए कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया कुछ ऐसा जवाब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पुणे LIVE - राहुल गांधी से संवाद कार्यक्रम में छात्र ने पूछा ऐसा सवाल, सकपकाए कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया कुछ ऐसा जवाब

पुणे । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राज्यों के दौरे पर हैं। इसी क्रम में वह शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में पहुंचे , जहां उन्होंने छात्रों के साथ सीधी बात की । कार्यक्रम में आए छात्रों ने राहुल गांधी के कई सवाल पूछे, लेकिन एक सवाल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष भी असहज हो गए । असल में कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने राहुल गांधी से पूछ लिया कि आपने पिछले दिनों न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये प्रतिवर्ष देने को कहा है, लेकिन वह यह बताएं कि इस राशि को देने के लिए अगर उनकी सरकार आई तो फंड कहां से आएगा । इस पर राहुल गांधी के चेहरे के भाव बदल गए । हालांकि उन्होंने जवाब दिया । वह बोले -  हम नीरव मोदी, अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या से पैसे लेकर गरीबों को देंगे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा ।

असल में पुणे में छात्रों से संवाद कार्यक्रम में कई छात्रों ने अलग अलग विषय को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने कई सवाल पूछे । कांग्रेस अध्यक्ष बोले - हमने लोगों से बात करने के बाद ही अपने घोषणापत्र को तैयार किया है, इसके लिए किसान, महिला, जवान, युवा, बुजुर्ग सभी तबकों से बात की गई थी । इस दौरान एक छात्र ने राहुल गांधी पर सवाल दागा । इस छात्र ने  सवाल किया कि आपने 20 फीसदी गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देने का वादा किया है। इसके लिए पैसा कहां से लाएंगे।

छात्र का सवाल सुनने के बाद राहुल गांधी थोड़ी देर असहज से हुए लेकिन उन्होंने ज्यादा समय न लेते हुए तपाक से जवाब दे डाला । राहुल बोले -  हम नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या, अनिल अंबानी से पैसा लाएंगे। किसी मिडिल क्लास के लिए टैक्स नहीं बढ़ाएंगे। हमने पूरा हिसाब लगा लिया है, पैसा कहां से आना है और कैसे बांटा जाना है। इसे लागू करने से पहले हम एक  पायलट प्रोजेक्ट लागू करेंगे इसके बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा ।


इस दौरान राहुल गांधी ने कहा - आज हमारे देश में 27 हजार नौकरियां हर 24 घंटे में खोई जा रही हैं, वहीं चीन लगातार अपने देश में रोजगार पैदा कर रहा है।  हमारे यहां स्किल को तवज्जो नहीं दी जाती है। राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगा है। नोटबंदी से जो झटका लगा है उसे वापस नहीं किया जा सकता है, लेकिन हम अर्थव्यवस्था को उबारने का काम करेंगे. राहुल ने यहां कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की बातें भी छात्रों के सामने रखीं।

 

Todays Beets: