Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Breaking News- RSS मानहानि मामला - राहुल गांधी कोर्ट में बोले- मैं निर्दोष हूं, 15 हजार के मुचलके पर मिली अग्रिम जमानत

अंग्वाल संवाददाता
Breaking News- RSS मानहानि मामला - राहुल गांधी कोर्ट में बोले- मैं निर्दोष हूं, 15 हजार के मुचलके पर मिली अग्रिम जमानत

मुंबई । राहुल गांधी द्वारा RSS को लेकर दिए विवादित बयान पर गुरुवार को मुंबई की कोर्ट में सुनवाई हुई । कोर्ट ने जब जज ने पूछा कि क्या वह इस मामले में खुद को दोषी मानते हैं तो राहुल गांधी ने कोर्ट में कहां- मैं निर्दोष हूं। इस दौरान राहुल गांधी के वकील ने उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की , जिसपर 15 हजार के मुचलके पर उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है । राहुल की ओर से एकनाथ गायकवाड़ ने मुचलका भरा । अब इस मामले में राहुल गांधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकेगी । इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि दो विचारधाराओं की लड़ाई है । इसी क्रम में जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी , उस समय कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओँ का हुजूम लगा हुआ था । कोर्ट के बाहर राहुल गांधी ने कहा कि मैं गरीबों किसानों और मजदूरों के साथ खड़ा हूं । आक्रमण हो रहा है और मुझे मजा आ रहा है । मैं संघर्ष जारी रखूंगा । मैं पहले से 10 गुना ज्यादा लड़ूंगा ।

बता दें कि इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी हुए थे, जिस पर राहुल कोर्ट में पेशी पर पहुंचे । इस दौरान, राहुल गांधी की अगुआई में पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह, बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा, संजय निरूपम अदालत के अंदर मौजूद रहे। कोर्ट परिसर के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने 'राहुल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाए ।

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े एक मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अग्रिम जमानत मिल गई है । राहुल गांधी के खिलाफ एक आरएसएस कार्यकर्ता ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है । आरोप है कि राहुल गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को भाजपा-आरएसएस की विचारधारा से जोड़ा था । बता दें कि गौरी लंकेश की सितंबर 2017 में बेंगलुरु में उनके घर के गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


विदित हो कि शिकायतकर्ता ध्रुतिमन जोशी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी पर भी ऐसे मामले दायर किए थे जिन्हें खारिज कर दिया गया था ,  जोशी ने अपनी याचिका में कहा कि लंकेश की हत्या के मुश्किल से 24 घंटों के बाद ही राहुल गांधी ने हत्या के लिए आरएसएस और उसकी विचारधारा को जिम्मेदार ठहरा दिया था।

 

Todays Beets: