नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद अपने इस्तीफे की जिद पर अड़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार दोपहर एकाएक कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और वेणुगोपाल से मुलाकात की । इस दौरान राहुल गांधी ने उनसे कहा - आप लोग अब मेरा विकल्प खोज लें, अपने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के फैसले से पीछे नहीं हटने जा रहा हूं। ' इस सब के बाद पार्टी मे अंदर खाने काफी हलचल मच गई है । अब तक माना जा रहा था कि राहुल गांधी को कुछ नेता मना लेंगे, लेकिन राहुल गांधी के रूख से अब ऐसा लग रहा है कि पार्टी जल्द ही अपने नए पार्टी अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है । पार्टी के रणनीतिकार इस मुद्दे पर चर्चा करने में जुट गए हैं।
मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की हार के बाद शुरू हुई तूतू -मैं मैं , सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश पर उठे सवाल
बता दें कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में अपने इस्तीफे की पेशकश की । हालाकि कार्यसमिति ने उनके इस्तीफे की पेशकश को खारिज कर दिया है लेकिन अब भी राहुल गांधी अपने इस्तीफे के फैसले पर अड़िग हैं। शनिवार को पार्टी को वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राहुल बिना मीडिया से मिले चले गए । उसके बाद उन्होंने अपने साथ आगे के कार्यक्रम रद्द कर दिए और कुछ नवनिर्वाचित सांसदों के मिलने के अनुरोध को भी ठुकरा दिया ।
कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने पर अड़े राहुल गांधी , नहीं मिल रहे किसी से , सभी बैठकें - कार्यक्रम भी स्थगित
इस सब के बीच सोमवार सुबह पहले राहुल गांधी ने अपने नाना जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर ट्वीट किया । इसके बाद वह उन्हें श्रद्धांजलि देने उनकी समाधिस्थल पर भी गए । इसके बाद वह एकाएक पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और वेणुगोपाल से मिले ।
खबर है कि इस दौरान एक बार फिर से राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे को वापस न लेने की बात दोहराई । उन्होंने कहा - आप लोग अब मेरा विकल्प खोज लें, अपने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के फैसले से पीछे नहीं हटने जा रहा हूं।