Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुनिया भारत को रेप कैपिटल कह रही है विदेशी पूछते हैं क्यों बहु-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पाते - राहुल गांधी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दुनिया भारत को रेप कैपिटल कह रही है विदेशी पूछते हैं क्यों बहु-बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पाते - राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा । उन्होंने कहा- आज भारत को रेप कैपिटल के रूप में जाना जा रहा है । विदेश में हमसे लोग पूछते हैं कि क्या भारत अपने देश की बहु-बेटियों की सुरक्षा करने में सक्षम क्यों नहीं हो पा रहा है । उन्होंने उन्नाव की रेप पीड़िता के दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बिना न्याय के दम तोड़ देने पर दुख प्रकट करते हुए कहा - देश की एक ओर बेटी न्याय की आस में इस दुनिया को छोड़कर चली गई । यूपी का एक विधायक ऐसे ही एक रेप के केस में आरोपी है , लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं । उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर एक के बाद एक कई कटाक्ष किए । 

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा - उन्नाव की मासूम बेटी की दुखद मौत से मानवता शर्मसार हुई है । मैं इस घटना से आक्रोशित और स्तब्ध हूं । देश की एक और बेटी ने न्याय और सुरक्षा की आस में दम तोड़ दिया । दुख की इस धड़ी में में पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं । 


बता दें कि उन्नाव रेप की पीड़िता गत दिनों उन्नाव से रायबरेली जा रही थी , जहां उसके साथ रेप के आरोपियों ने उसे जिंदा जला दिया । इस घटना के बाद वह जहां 90 फीसदी जल गई, बावजूद उसने साहस का परिचय देते हुए करीब 1 किमी तक पैदल चली और पुलिस को खुद फोन करके अपनी आपबीती सुनाई थी । इसके बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ और वहां से दिल्ली के सफदरजंग लाया गया , लेकिन शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया । हालांकि इस दुनिया को छोड़ने से पहले उसने अंतिम बार जो शब्द कहें , उसमें पीड़िता ने कहा कि मैं जीना चाहती हूं , मुझे जलाने वालों को छोड़ना मत ।

Todays Beets: