Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चिदंबरम के बचाव में उतरा गांधी परिवार , राहुल - प्रियंका ने कहा - मोदी सरकार सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चिदंबरम के बचाव में उतरा गांधी परिवार , राहुल - प्रियंका ने कहा - मोदी सरकार सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही

नई दिल्ली । मनमोहन सरकार में वित्तमंत्री रहे पी चिदंबरम पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है । उनके अंडरग्राउंड होने की आशंका के चलते बुधवार को ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है । वहीं सीबीआई भी उन्हें खोज रही है । हालांकि चिदंबरम के बचाव में पूरी कांग्रेस खड़ी नजर आ रही है । जहां वरिष्ठ कांग्रेसी और अधिवक्ता कपिल सिब्बल चिदंबरम की अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उनके बचाव में आ गए हैं। राहुल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है और पी. चिदंबरम की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही है । इससे पहले उनकी बहन प्रियंका गांधी ने भी बयान जारी कर मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे। 

बता दें कि चिदंबरम और देश की एजेंसियों के बीच इस वक्त लुका-छिपी का खेल चल रहा है । मंगलवार शाम से सीबीआई की एक टीम चिदंबरम के घर के बाहर डेरा जमाए बैठी है । वहीं ईडी ने उनके विदेश भागने की आशंका के चलते उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है । ऐसे में INX मीडिया केस में चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है तो वहीं इससे बचने के लिए सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटका रहे हैं । 

इस सब के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आ गए हैं । बुधवार दोपहर उन्होंने ट्वीट कर मोदी सरकार सीबीआई के गलत इस्तेमाल की बात कही । इतना ही नहीं राहुल गांधी ने लिखा, ‘मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया का गलत इस्तेमाल कर पी. चिदंबरम की छवि को नुकसान पहुंचा रही है। मैं मोदी सरकार के द्वारा सत्ता के इस गलत इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता हूं ।’

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पी. चिदंबरम के पक्ष में ट्वीट किया था । उन्होंने ट्वीट कर लिखा । हम पी. चिदंबरम के साथ खड़े हैं और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे फिर चाहे फैसला कुछ भी हो । प्रियंका गांधी ने इस दौरान पी. चिदंबरम के राजनीतिक जीवन और केंद्रीय मंत्री रहते हुए उनके योगदान की तारीफ की । कांग्रेस महासचिव ने ये भी लिखा कि चिदंबरम केंद्र सरकार की असफलताओं को उजागर करते रहे हैं, इसलिए वह अब उनके निशाने पर हैं ।विदित हो कि आईएनएक्स मीडिया घोटाले में दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था । इसके बाद से उनपर कानूनी तलवार लटक गई है । 

Todays Beets: