Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी का PM पर ट्वीट बम, लिखा- मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं , जल्द टूटेगा सबका भ्रम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी का PM पर ट्वीट बम, लिखा- मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं , जल्द टूटेगा सबका भ्रम

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भले ही मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में पार्टी के भीतर जारी गतिरोध पर कोई बयान देने से बचते नजर आ रहे हों, लेकिन पिछले कुछ समय से वह बदस्तूर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। एक बार फिर से उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते एक ट्वीट किया- मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं । नोटबंदी, जीएसटी, कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश । उनकी पूंजीवादी मीडिया ने एक मायाजाल रचा है । ये भ्रम जल्द ही टूटेगा ।

बता दें कि पिछले कुछ समय से पीएम मोदी लगातार अपनी बातें सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए रखते आ रहे हैं । पिछले दिनों उनके टॉक शो में भी उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा । देश में अब आ चुके राफेल विमान के सौदे को लेकर वह लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं । उन्होंने  मोदी सरकार से सवाल पूछे थे कि प्रत्येक विमान की कीमत 526 करोड़ की बजाए 1670 करोड़ क्यों दी गई? 126 की बजाए सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे? एचएएल की बजाए दिवालिया अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का कांट्रैक्ट क्यों दिया गया?

 


इतना ही नहीं पिछले दिनों उन्होंने पीएम मोदी पर तिब्बत सीमा में चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर गंभीर आरोप तक लगाए थे । उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यह बहुत स्पष्ट है कि चीनी हमारे क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं । यह चीज मुझे परेशान करती है । यह मेरे खून को खौला देता है कि कोई अन्य देश हमारे क्षेत्र में कैसे आ सकते हैं? अब यदि आप एक राजनेता के रूप में चाहते हैं कि मैं चुप रहूं और अपने लोगों से झूठ बोलूं, ये मैं नहीं कर सकता । मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं क्योंकि मैंने सैटेलाइन तस्वीरें देखी हैं।

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'मैंने सेना के पूर्व अधिकारियों से बात की है । यदि आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनियों ने इस देश में प्रवेश नहीं किया है तो मैं झूठ नहीं बोलूंगा । मैं ऐसा नहीं करूंगा । मुझे परवाह नहीं है कि इससे मेरा पूरा भविष्य खराब हो जाए, लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगा । जो लोग हमारे देश में चीनियों के घुसने के बारे में झूठ बोल रहे हैं, वे लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं।

बहरहाल , उनके ऐसे आरोपों पर जमकर प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं , जहां कई लोगों ने इस ट्वीट के बाद खुद राहुल गांधी पर ही कई आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं , वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मोदी सरकार की कार्यशैली से खुश नहीं हैं । 

 

Todays Beets: