Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - रामपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात , शहर के चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग , हंगामा करने वालों पर होगी खख्त कार्रवाई

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - रामपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात , शहर के चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग , हंगामा करने वालों पर होगी खख्त कार्रवाई

रामपुर ।  समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सासंद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर मचा घमासान गुरुवार को बढ़ता दिखाई दे रहा है । आजम विवाद के चलते रामपुर के पड़ोसी जिलों बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के 10 हजार से अधिक सपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए शहर का रुख कर रहे हैं। ये लोग आजम खान और जौहर यूनिवर्सिटी पर हो रही कार्रवाई के विरोध में योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस सब के बीच रामपुर की सीमाओं पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है । इतना ही नहीं शहर के चप्पे चप्पे पर बैरिकेडिंग करते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है । आजम खान के घर के बाहर और जौहर यूनिवर्सिटी के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है । जिलाधिकारी का कहना है कि शहर में धारा 144 लागू है , ऐसे में अगर कोई भी किसी तरह का कोई हंगामा करता नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

बता दें कि पिछले दिनों आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से चोरी की कई किताबें बरामद हुई थीं। इस मामले को लेकर अभी भी यूनिवर्सिटी में कार्यवाही की जा रही है । बुधवार को पुलिस के काम में दखल देने के लिए चलते आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था । इस सब के बाद समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को रामपुर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया था । इसके चलते यूपी समते अन्य राज्यों से सपा कार्यकर्ताओं ने रामपुर का रुख किया , लेकिन पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रामपुर की सीमा पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया है । 

एसपी रामपुर ने साफ कर दिया है कि किसी भी धरने प्रदर्शन की कोई इजाजत नहीं दी गई है , ऐसे में अगर सपा कार्यकर्ता किसी भी तरह का कोई प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।


वहीं रामपुर के डीएम एके सिंह ने कहा कि इलाके में कांवर यात्रा और बकरा ईद के मद्देनजर धारा 144 (एक क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों की सभा) पहले से ही लागू है। यहां अतिरिक्त सुरक्षाबल की व्यवस्था की गई है। हम किसी को भी सीमा से प्रवेश नहीं करने देंगे। जो कोई भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।

विदित हो कि जौहर यूनिवर्सिटी के लिए अवैध तरीके से जमीन कब्जाने के 35 से ज्यादा मुकदमे आजम खान के खिलाफ दर्ज हो गए हैं। इस सब के बाद एसडीएम रामपुर ने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके पर सवा 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाते हुए अवैध रास्तों को बंद कराने के आदेश दे दिए हैं। इतना ही नहीं आजम खान के खिलाफ ईडी ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है ।  

Todays Beets: