Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Reliance Jio का बंपर ऐलान - 700 रुपये में Jio Gigafiber, फ्री LED टीवी , 5 सितंबर से कॉमर्शियल सेवा उपलब्ध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Reliance Jio का बंपर ऐलान - 700 रुपये में Jio Gigafiber, फ्री LED टीवी , 5 सितंबर से कॉमर्शियल सेवा उपलब्ध

मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग सोमवार को आयोजित हुई । इस दौरान कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि जियो किसी भी एक देश में ऑपरेट होने वाली दुनिया की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है । जियो के ग्राहक 340 मिलियन से ज्यादा हो गए हैं । इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने जियो गीगाफाइबर के प्लान को लेकर भी घोषणा की । उन्होंने कहा- ग्राहकों को 700 रुपये प्रतिमाह की शुरुआती कीमत में इस ब्रॉडबैंड सेवा का लाभ मिलेगा ।

बैठक में अंबानी ने कहा - होम ब्रॉडबैंड सर्विस जियो गीगाफाइबर के साथ ग्राहकों को 1GBPS तक की ब्रॉडबैंड स्पीड, लैंडलाइन फोन, अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी कंटेंट, मल्टी-पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वॉयस इनेबल्ड वर्चुअल असिस्टेंट, इंटरेक्टिव गेमिंग, होम सिक्योरिटी और स्मार्ट होम सॉल्यूशन्स मिलेंगे ।

अंबानी ने इस दौरान जानकारी दी कि जियो गीगाफाइबर को कॉमर्शियल तौर पर 5 सितंबर 2019 से उपलब्ध कराया जाएगा । गीगाफाइबर, 100 MBPS की स्पीड से शुरू होकर और 1GBPS तक की स्पीड में उपलब्ध होगा। जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे। यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगी । जियो फाबइर के साथ OTT ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा । प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को मूवी रिलीज होने के पहले ही दिन घर में ही मूवी देखने को मिलेगा ।


इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए फिक्स्ड-लाइन रेट्स की भी जानकारी दी गई। बताया गया कि यूजर्स को अनलिमिटेड US/कैनेडा पैक 500 रुपये प्रति महीने की कीमत में मिलेंगा। 

मुकेश अंबानी ने इस एनुअल जनरल मीटिंग में जियो फाइबर सर्विस को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने जहां जियो सेटटॉप बॉक्स की घोषणा की गई । वहीं बताया कि इस सेट टॉप बॉक्स में सारे गेमिंग कंट्रोलर्स के सपोर्ट मिलेंगे, साथ ही यहां यूजर्स को O लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा । वहीं जियो फाइबर में मिक्स्ड रिएलिटी (MR) का सपोर्ट मिलेगा. इसके जरिए ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को VR हेडसेट के जरिए एक्सपीरियंस किया जा सकेगा ।  

Todays Beets: