Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए ‘बुआ-बबुआ’ हुए एक, 38- 38 का फार्मूला हुआ तय

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए ‘बुआ-बबुआ’ हुए एक, 38- 38 का फार्मूला हुआ तय

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। इसी के तहत यूपी में सपा और बसपा के गठबंधन के आधिकारिक ऐलान के लिए लखनऊ के ताज होटल में मंच सजाया गया है। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के मुखिया मायावती और अखिलेश यादव ने एक साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस किया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यह प्रेस कांफ्रेंस पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ाने वाली प्रेस कांफ्रेंस है। उन्होंने कहा कि इससे पहले 1993 में भी कांशीराम और मुलायम सिंह यादव के बीच गठबंधन किया गया है। दोनों के बीच बराबरी का फार्मूला हुआ तय हुआ है।

गौरतलब है कि मायावती ने कहा कि पिछला गठबंधन गेस्ट हाउस कांड की वजह से ज्यादा समय तक नहीं चला लेकिन देश की भलाई को ऊपर रखते हुए उन्होंने एक बार फिर से साथ आने का फैसला लिया है। बसपा प्रमुख ने पीएम मोदी और अमित शाह की तुलना गुरु-चेले से करते हुए कहा कि इन दोनों की नींद उड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी में बेईमानी से सरकार बनाई है। मायावती ने कहा कि उनका गठबंधन जनविरोधी पार्टी को सत्ता में आने से रोकेगा। नोटबंदी और जीएसटी को जनता की कमर तोड़ने वाली नीति बताते हुए कहा कि यह उनके लिए घातक साबित होगा।

यहां बता दें कि उन्होंने कांग्रेस को गठबंधन में शामिल नहीं करने पर कहा कि कांग्रेस ने ही ज्यादा समय तक देश में राज किया है। उनके समय में ही देश में भ्रष्टाचार और गरीबी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमसे फायदा ले लिया लेकिन हमें कुछ भी नहीं दिया। मायावती ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों की कार्यशैली एक जैसी ही है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन ने पहले भी भाजपा को हराया है और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। मायावती ने कहा कि कांग्रेस के समय घोषित इमरजेंसी थी और अब अघोषित इमरजेंसी लागू है। 

भाजपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि वह सरकारी मशीनरी का गलत उपयोग कर रही है और सालों पुराने मुद्दों को उखाड़कर सामने लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राफेल के मुद्दे पर भाजपा को इस बार सरकार गंवानी पड़ेगी। बसपा प्रमुख ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की भनक मिलते ही अखिलेश यादव पर सीबीआई जांच शुरू करवा दी गई। 


गौर करने वाली बात है कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के शासन से हर वर्ग परेशान है और उन्होंने सिर्फ राजनीतिक नफरत फैलाने का काम किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि यहां तक की अस्पतालों में इलाज से पहले उनकी जाति पूछी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में अराजकता का माहौल है। मायावती ने कहा कि अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है। प्रेस कांफ्रेंस में मायावती की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने गठबंधन में समाजवादी पार्टी को बराबरी का स्थान देकर उनकी इज्जत बढ़ाई है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस गठबंधन के बाद अगर कोई मायावती का अपमान करता है तो वह मेरा अपमान माना जाएगा। 

 

 

 

Todays Beets: