Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेठी में नामांकन से पहले स्मृति ईरानी किया शक्ति प्रदर्शन , कहा- अमेठी को गांधी परिवार से मिलेगी मुक्त

अंग्वाल संवाददाता
अमेठी में नामांकन से पहले स्मृति ईरानी किया शक्ति प्रदर्शन , कहा- अमेठी को गांधी परिवार से मिलेगी मुक्त

अमेठी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कड़ी चुनौती देने वाली केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को पूजा पाठ के बाद एक रोड शो निकाला । इस रोड शो के माध्यम से उन्होंने शक्ति प्रदर्शन किया , जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे । स्मृति ईरानी के इस रोड शो में बहुत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने शिरकत की । रोड शो के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि अब समय आ गया है कि अमेठी के लोगों को कांग्रेस से मुक्ति दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ राहुल गांधी खुद अमेठी छोड़कर केरल की ओर चले गए , नहीं तो उनका यहां तो कुछ नहीं होता। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली 4 पीढ़ियों से जो गांधी परिवार इस सीट पर विकास कार्य नहीं कर सका, हमने मात्र दो साल में वो विकास कार्य और मूलभूत सुविधाएं अमेठी के लोगों तक पहुंचाईं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का अंत अब अमेठी पर ही होगा।

रायबरेली में सोनिया गांधी ने की पूजा , नामांकन से पहले निकलेगा रोड शो

बता दें कि अमेठी में नामांकन करने से पहले भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके पति जुबिन ईरानी भी उनके साथ रहे। इसके बाद स्मृति ईरानी नामांकन के लिए जाने से पहले एक रोड शो कर रही हैं, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ समेत की वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए हैं। स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन के बाद गुरुवार को अपने नामांकन का दिन निर्धारित किया, ताकि वह शक्ति प्रदर्शन कर सकें। इस समय स्मृति ईरानी का रोड शो जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि अब कांग्रेस मुक्त भारत का अंत अमेठी सीट से होगा । यूपी में पहले चरण के मतदान को देखकर साफ हो गया है कि सपा-बसपा के गुब्बारे की हवा निकल गई है । गांधी नेहरू परिवार की चार पीढ़ियों ने अमेठी में जो कार्य नहीं किए , वह काम पिछले दो सालों में हमारी सरकार ने कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भी हम 74 प्लस सीटें जीतेंगे। ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस बार अमेठी और रायबरेली सीट भी भाजपा जीतने जा रही है।

 

विदित हो कि स्मृति ने 2014 में भी राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद से स्मृति ने लगातार अमेठी के दौरे करना बंद नहीं किया । उन्होंने पिछले दिनों सूबे की योगी सरकार के साथ मिलकर भी अमेठी के लिए कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया।

 

Todays Beets: