Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोनिया गांधी की नाराजगी का खुलासा , घोषणापत्र में राहुल की फोटो से नाराज, लगाई कमेटी सदस्य को जमकर फटकार

अंग्वाल संवाददाता
सोनिया गांधी की नाराजगी का खुलासा , घोषणापत्र में राहुल की फोटो से नाराज, लगाई कमेटी सदस्य को जमकर फटकार

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने मंगलवार को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया । हालांकि इस घोषणापत्र के जारी करने के दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी नाराज नजर आईं , जिनके कारणों का अब खुलासा हो गया है। असल में सोनिया गांधी पार्टी के घोषणापत्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो को लेकर भड़क गई थी। घोषणापत्र के मुख्य पृष्ठ पर में राहुल गांधी की छोटी फोटो लगाई गई है, जिसे लेकर सोनिया गांधी ने घोषणापत्र कमेटी के सदस्य राजीव गौड़ा को फटकार भी लगाई थी। सोनिया का कहना है कि घोषणापत्र का कवर पेज आकर्षित करने वाला होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । सोनिया गांधी का कहना है कि इस मुख्य पृष्ठ पर राहुल गांधी की तस्वीर भी बड़ी होनी चाहिए थी, जो छोटी तस्वीर लगी है वो प्रभावित करने वाली नहीं है।

PM मोदी LIVE - मैं चुनौती को भी चुनौती देना वाला इंसान , जब तक ये चौकीदार है देश तोड़ने वालों को सौ बार सोचना होगा

बता दें कि कांग्रेस ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह  , यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी , पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम समेत कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के साथ ही उसके बारे में मीडिया से बात की थी। इस दौरान सोनिया गांधी थोड़ी नाराज नजर आईं थी लेकिन उस समय किसी को कुछ समझ नहीं आया। अब खबर है कि घोषणापत्र का कवर पेज देखने के बाद सोनिया गांधी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि घोषणापत्र के मुख्य पेज पर राहुल गांधी का बड़ा फोटो होना चाहिए था। ऐसा नहीं होने से घोषणापत्र आकर्षक नहीं लग रहा है।

LIVE - कांग्रेसी घोषणापत्र पर भाजपा का हल्लाबोल , कहा - टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़ी कांग्रेस चाहती है देशद्रोह कानून खत्म करना


खबरें हैं कि घोषणापत्र जारी करने से पहले ही सोनिया गांधी ने घोषणापत्र कमेटी के सदस्य राजीव गौड़ा को फटकार लगाई थी । राजीव गौड़ा ने समझाने की कोशिश की तब भी सोनिया संतुष्ट नहीं हुई थीं। इसके अलावा जब मंच पर संचालन करते वक्त पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि अगर कोई सोनिया गांधी या मनमोहन सिंह से सवाल करना चाहता है तो कर सकता है. इस पर भी सोनिया गांधी ने सवाल लेने से ही मना कर दिया था।

कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र के कवर पेज पर एक रैली की तस्वीर लगी है, जिसमें लोगों की भारी भीड़ है।  इसमें सबसे ऊपर लिखा है ‘हम निभाएंगे’, तो सबसे नीचे पार्टी प्रमुख राहुल गांधी की छोटी सी तस्वीर है।  राहुल की तस्वीर के साथ कांग्रेस का चुनाव चिन्ह की तस्वीर भी है।

 

 

Todays Beets: