Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सोनिया गांधी बोलीं - दुनिया में कच्चे तेल के दाम घटे , मोदी सरकार ने 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई , प्रधान आए बचाव में 

अंग्वाल न्यूज डेस्क

सोनिया गांधी बोलीं - दुनिया में कच्चे तेल के दाम घटे , मोदी सरकार ने 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई , प्रधान आए बचाव में 

नई दिल्ली । देश में ऐसे समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब कच्चे तेल की कीमतें बहुत निचले स्तर पर हैं, पिछले 21 दिनों में तेल की कीमतों में 9 रुपये के करीब वृद्धि हुई है । इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के साथ मिलकर विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है । एक बार फिर सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि पर  कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर मोदी सरकार ने 18 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूले हैं । ऐसे में सोनिया गांधी की मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा कि वे पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतें फौरन वापस लें । वहीं सरकार पर लगे इन आरोपों का बचाव करने खुद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आए । उन्होंने कहा - अप्रैल-मई में पेट्रोल की मांग 70-80% घट गई,जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा । 

मोदी सरकार पर हमला करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि एक तरफ कोरोना महामारी का कहर और दूसरी तरफ महंगे पेट्रोल-डीजल की मार ने देशवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है । आज देश की राजधानी दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर गई हैं । लॉकडाउन के बाद मोदी सरकार ने 22 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं ।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा - पेट्रोल-डीजल के दाम ऐसे समय में बढ़ रहे हैं , जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत गिर गए हैं। 2014 के बाद मोदी सरकार ने जनता को कच्चे तेल की गिरती कीमतों का फायदा देने की बजाए पेट्रोल-डीजल पर 12 बार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, जिसे सरकार ने 18 लाख करोड़ की अतिरिक्त वसूली की ।


यह सरकार की जिम्मेदारी है कि मुश्किल समय में देश वासियों का सहारा बने, उनकी मुसीबत का फायदा उठाकर मुनाफाखोरी ना करें । पेट्रोल-डीजल की अन्यायपूर्ण बढ़ोतरी ने सरकार द्वारा देशवासियों से जबरन वसूली का एक नया उदाहरण पेश किया है । यह ना केवल अन्याय पूर्ण है बल्कि संवेदनहीन भी है ।

उन्होंने मोदी सरकार से मांग की कि इस संकट के समय में पेट्रोल-डीजल की बढ़ाई गई कीमतें फौरन वापस ली जानी चाहिए । एक्साइज ड्यूटी को भी वापस लिया जाए । 

वहीं कांग्रेस के इस हमले पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि  अप्रैल-मई में पेट्रोल की मांग 70-80% घट गई,जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा । हमारी सरकार ने पिछले दिनों गरीबों को आर्थिक मदद देते हुए उनके खातों में रकम डाली है । 

Todays Beets: