Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संसद LIVE - जया बच्चन का फूटा गुस्सा, बोलीं - हैदराबाद गैंगरेप के दोषियों को जनता के बीच छोड़ दें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संसद LIVE - जया बच्चन का फूटा गुस्सा, बोलीं - हैदराबाद गैंगरेप के दोषियों को जनता के बीच छोड़ दें

नई दिल्ली । हैदराबाद गैंगरेप मामले में सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन जारी है । इस गैंगरेप की की गूंज सोमवार को संसद में भी सुनाई दी । घटना को लेकर जहां जभी दलों ने कड़ी निंदा की , वहीं संसद में मौजूद महिला सांसदों ने इस घटना को लेकर कड़े बयान भी दिए । इसी क्रम में राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा - चाहे निर्भया हो या कठुआ, सरकार को उचित जवाब देना चाहिए । इस घटना को जिन भी लोगों ने अंजाम दिया है , उन्हें सार्वजनिक तौर लिंचिंग की सजा दी जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने लापरवाही बरती है, उनका नाम सार्वजनिक किया जाना चाहिए और उनको शर्मिंदा करना चाहिए । इसी क्रम में सांसद सुप्रिया सुले और अनुप्रिया पटेल समेत कई अन्य दलों की महिला सांसदों ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लंबे समय से ऐसी घटनाओं को नहीं रोक पाने पर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा । वहीं लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में कठोर कानून बनाने को तैयार है हमारी सरकार , सदन में चर्चा हो ।

मैं कई बार बोल चुकी हूं , अब सरकार कार्रवाई करे

राज्यसभा में सपा सासंद जया बच्चन ने कहा कि ऐसे मामलों पर मैं पता नहीं कितनी बार बोल चुकी हूं, सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए । एक दिन पहले ही हैदाराबाद में उसी जगह हादसा हुआ था।  कुछ देशों में जनता दोषियों को सजा देती है।  दोषियों को अब जनता ही सबक सिखाए । उन्होंने कहा कि दोषियों की सार्वजनकि लिंचिंग होनी चाहिए। 

संसद में चर्चा हो , हम कठोर कानून बनाएंगे


इस दौरान लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हैदराबाद में अमानवीय कृत्य हुआ है । संसद में चर्चा करवाने के लिए स्पीकर मुक्त हैं , अगर वह इस मुद्दे पर चर्चा करवाना चाहते हैं तो उन्हें पूरी छूट है । अगर सदन में चर्चा के दौरान कोई एक राय बनती है तो हम कठोर कानून बनाने के लिए तैयार है । 

निर्भया गैंगरेप का मुद्दा भी उठा

इस दौरान राज्यसभा में 'आप' सांसद संजय सिंह ने निर्भया गैंगरेप का मुद्दा उठाया ।  उन्होंने कहा कि निर्भया के दोषियों को अब तक सजा नहीं हुई है।  इस मामले में समय पर कार्रवाई होनी चाहिए । महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि नए बिल की जरूरत नहीं है । ऐसे वक्त में राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक कौशल और मानसिकता में बदलाव की ज्यादा जरूरत है । 

 

Todays Beets: