Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार बोले - हमें 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस से पहले जैसा अयोध्या चाहिए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकार बोले - हमें 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस से पहले जैसा अयोध्या चाहिए

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में जारी श्रीराम जन्मभूमि मामले की सुनवाई के अंतिम दिनों में सोमवार को मुस्लिम पक्षकारों ने अपनी दलील रखते हुए कहा कि उन्हें 6 दिसंबर 1992 से पहले जैसा अयोध्या चाहिए । मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील रखते हुए अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा कि हमें बाबरी मस्जिद विध्वंस से पहले जैसी स्थिति चाहिए । उन्होंने कहा कि हम हमेशा यह नहीं सोच सकते हैं कि 1992 नहीं हुआ । राजीव धवन ने अदालत में कहा कि श्रद्धा से जमीन नहीं मिलती है, स्कन्द पुराण से अयोध्या की जमीन का हक नहीं मिलता है. हिंदू पक्ष लगातार अदालत में श्रद्धा और पुराणों का जिक्र कर रहा है । 

विदित हो कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से पहले मुस्लिम पक्षकारों से कहा कि वह कोशिश कर अपनी दलीलें आज ही खत्म कर दें। इसके बाद तीन दिन हिंदू पक्षकारों को अपनी दलील रखने का मौका दिया जाएगा । हालांकि मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन ने कहा कि उन्हें आज के अलावा डेढ़ घंटे का समय और चाहिए होगा । इसके बाद राजीव धवन ने मुस्लिम पक्षकारों की दलीलों को रखते हुए कोर्ट पर ही कई सवाल खड़े कर दिए । उन्होंने कोर्ट में कहा कि आप हमेशा हमसे (मुस्लिम पक्ष) से सवाल करते हैं, जबकि उनसे (हिंदू पक्ष) से सवाल नहीं पूछे जा रहे हैं ।  हालांकि, अदालत की ओर से इस किसी तरह की टिप्पणी नहीं की गई । 


विदित हो कि कोर्ट में शेड्यूल के मुताबिक , मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील रखे जाने का सोमवार को आखिरी दिन है । सुप्रीम कोर्ट पहले ही कह चुकी है कि वह 18 अक्टूबर के बाद वह किसी भी पक्ष को सुनवाई का मौका नहीं देगी । इस मामले की सुनवाई 17 अक्टूबर को खत्म होनी है, 14 अक्टूबर को मुस्लिम पक्ष की दलील खत्म करनी है. 15-16 और 17 अक्टूबर को हिंदू पक्ष को अपने तर्क रखने हैं । इसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुरक्षित रख लेगा और करीब 4 सप्ताह के करीब समय में फैसला सुनाएगी । 

Todays Beets: