Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुप्रीम कोर्ट LIVE : रामलला के वकील ने कोर्ट में पेश किए खुदाई में गुंबद के पास से मिली रामलला की मूर्ति और नक्शा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुप्रीम कोर्ट LIVE : रामलला के वकील ने कोर्ट में पेश किए खुदाई में गुंबद के पास से मिली रामलला की मूर्ति और नक्शा

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में श्रीरामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर रोजाना सुनवाई के तहत शुक्रवार को भी सुनवाई हुई । इस दौरान एक बार फिर से रामलला के वकील सी. एस. वैद्यनाथन ने कोर्ट को बताया कि अप्रैल 1950 में विवादित क्षेत्र का निरीक्षण हुआ तो उस दौरान  यहां राम मंदिर होने के कई मजबूत साक्ष्य मिले थे, जिसमें नक्शे, मूर्तियां, रास्ते और इमारतें शामिल हैं । परिक्रमा मार्ग पर पक्का और कच्चा रास्ता बना था, आसपास साधुओं की कुटियाएं थी । इसके अलावा उन्होंने बताया कि सुमित्रा भवन में शेषनाग की मूर्ति भी मिली थी। रामलला के वकील ने कहा कि पुरातत्व विभाग की जनवरी 1990 की जांच और रिपोर्ट में भी कई तस्वीरें और उनका साक्ष्य दर्ज हैं । 11 रंगीन तस्वीरें उस रिपोर्ट के एल्बम में हैं जिनमें स्तंभों की नक्काशी का डिटेल चित्रण और वर्णन है । 

रामलला के वकील ने पेश किया नक्शा और रिपोर्ट

सुनवाई के दौरान रामलला के वकील सी. एस. वैद्यनाथन नक्शा और रिपोर्ट दिखाकर कहा कि जन्मभूमि पर खुदाई के दौरान स्तम्भ पर शिव तांडव, हनुमान और देवी देवताओं की मूर्तियां मिली थीं ।  इसके अलावा पक्का निर्माण में जहां तीन गुम्बद थे, वहां बाल रूप में भगवान राम की मूर्ति थी । 

कोर्ट ने पूछा था इसे मस्जिद कब से कहना शुरू किया 


बुधवार को संविधान पीठ के जस्टिस बोबडे ने रामलला के वकील सी. एस. वैद्यनाथन ने पूछा कि इस जगह को बाबरी मस्जिद कब से कहना शुरू किया गया । रामलला के वकील ने इसपर जवाब दिया कि 19वीं सदी में, उससे पहले के कोई साक्ष्य नहीं हैं । उन्होंने पूछा कि इसका क्या सबूत है कि बाबर ने ही मस्जिद बनाने का आदेश दिया था , क्या इसका कोई सबूत है कि मंदिर को बाबर या उसके जनरल के आदेश के बाद ही ढहाया गया था । इस पर रामलला के वकील ने कहा कि मंदिर को किसने ढहाया इस पर कई तरह के तथ्य हैं, लेकिन ये तय है कि इसे 1786 से पहले गिराया गया था । इसके साथ ही  रामलला की तरफ से वकील ने अपनी दलीलें कोर्ट में रखनी शुरू कर दी है । इससे पहले कोर्ट ने एक बार फिर रामलला पक्ष से जन्मभूमि पर कब्जे के सबूत मांगे थे ,  रामलला विराजमान से पहले निर्मोही अखाड़ा अपने तर्क अदालत में रख चुका है । । 

अब तक क्या हुआ...

बता दें कि 6 अगस्त से इस मसले पर रोजाना सुनवाई शुरू हुई थी, जिसके तहत हफ्ते में पांच दिन ये मामला सुना जा रहा है. अभी तक निर्मोही अखाड़ा के वकील, रामलला विराजमान के वकील अपने तर्क रख चुके हैं । शुक्रवार को भी रामलला विराजमान के वकील सीएस. वैद्यनाथन अपने तर्कों को आगे बढ़ा रहे हैं । अब तक रामलला विराजमान के वकील अपने तर्कों में पुराण, ऐतिहासिक तथ्यों का हवाला दे चुके हैं । इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि रामजन्मभूमि और मंदिर के साथ करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी है । वहीं रामलला के वकील ने इस बात को भी अदालत में उठाया कि मुस्लिम पक्ष की ओर से पहले भी ये माना जा चुका है कि रामजन्मभूमि पर मंदिर था । 

Todays Beets: