Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कूड़ा निस्तारण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एलजी को लगाई फटकार, कहा-क्यों न लोग आपके घर के आगे फेंक दें कूड़ा!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कूड़ा निस्तारण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एलजी को लगाई फटकार, कहा-क्यों न लोग आपके घर के आगे फेंक दें कूड़ा!

नई दिल्ली। दिल्ली में कचरा प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने काफी सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता कचरे की वजह से परेशान है और इसके निस्तारण के लिए कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे में आम नागरिक एलजी हाउस के बाहर कचरा क्यों न फेंक दें। यहां बता दें कि सोनिया विहार इलाके मंे लैंडफिल बनाने के विरोध के बाद दिल्ली की सड़कांे पर कूड़ा फैला हुआ है। कोर्ट ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश ही वकील पिंकी आनंद से पूछा कि क्या इस स्थिति में दिल्ली रहने लायक बचेगी? कोर्ट ने दक्षिणी निगम को कचरा प्रबंधन पर 14 अगस्त तक पायलट प्रोजेक्ट योजना पेश करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई 17 अगस्त तक टाल दी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने कूड़ा निस्तारण के मामले में पहले भी उपराज्यपाल को कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद कहा गया कि कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन इसमें अभी थोड़ा वक्त लगेगा। इसके लिए कई बैठकें की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सख्ती दिखाते हुए कहा था कि आप कितनी भी चाय पिएं या मीटिंग करें। मीटिंग में क्या निकलकर आया इसके बारे में जानकारी दी जाए। 

यहां बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार दिल्ली पुलिस के मुखिया को कोर्ट में हाजिर करने की बात कही थी लेकिन सरकार की ओर से पेश हुए वकील ने उन्हें बुलाने से इंकार करते हुए कहा था कि कूड़ा निस्तारण के लिए काम किया जा रहा है लेकिन यह रातोंरात नहीं हो सकता है इसमें थोड़ा समय लगेगा। 


ये भी पढ़ें - एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में ‘पिता-पुत्र’ को मिली राहत, 8 अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक

गौर करने वाली बात है कि ताजा सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की हालत को देखते हुए कहा कि सरकार की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है तो आम लोग क्यों न अपना कचरा एलजी के घर के आगे फेंक दें। कोर्ट ने यह भी कहा कि सोनिया विहार इलाके में डंपिंग ग्राउंड बनाने से पहले वहां के लोगों की राय क्यों नहीं ली गई? देश में आपातकाल के जैसी स्थिति नहीं है कि लोगों  को नजरअंदाज कर दिया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने घरों से अलग-अलग छांट कर कूड़ा एकत्र करने के बारे में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट पर रिपोर्ट मांगी है।

Todays Beets: