Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस में नए अध्यक्ष के लिए मंथन बैठकें , CWC की बैठक में लग सकती है इनमें से एक नाम पर मुहर

अंग्वाल संवाददाता
कांग्रेस में नए अध्यक्ष के लिए मंथन बैठकें , CWC की बैठक में लग सकती है इनमें से एक नाम पर मुहर

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जिद पर अड़ गए हैं। उन्होंने पार्टी के हर स्तर के नेता और पदाधिकारी को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। इस सब के बाद अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अपने नए पार्टी अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी है । राहुल गांधी का कहना है कि इस बार कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होना चाहिए। इस सब के बीच संकेत मिले हैं कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक बैठक जल्द होने जा रही है , जिसमें कुछ नामों को लेकर चर्चा की जाएगी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , नए अध्यक्ष के नाम को लेकर पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और लोकसभा के पूर्व नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम सबसे आगे हो गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नाम पर भी चर्चा हुई थी लेकिन खुद अमरिंदर सिंह ने मना कर दिया है । बहरहाल, राहुल गांधी के रुख से अब साफ हो गया है कि अब 21 साल बाद कांग्रेस में कोई गैर गांधी परिवार का सदस्य पार्टी अध्यक्ष के पद पर काबिज होगा ।

LIVE - संसदीय दल की बैठक में PM MODI का फरमान , बेटा किसी का भी हो... इंदौर जैसी हरकत बर्दाश्त नहीं

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक , राहुल गांधी ने साफ कर दिया है कि वह अब किसी भी सूरत में पार्टी अध्यक्ष पद पर काबिज नहीं रहेंगे । इस सब के बाद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी से पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने मुलाकात कर, इस मुद्दे पर चर्चा की है । इस मुद्दे पर सोनिया गांधी ने राहुल गांधी के मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप करने से मना कर दिया है । हालांकि कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में शामिल नेताओं ने कुछ नेताओं के नाम पर आपस में बातचीत की है , लेकिन इस पर मुहर लगाने के लिए जल्द ही वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई जा सकती है ।

स्पीकर ओम बिड़ला ने केंद्रीय मंत्री पोखरियाल को दी नसीहत- कहा- सदन में बोलने की आज्ञा आप न दें, यह काम मेरा


मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल नेताओं ने आपस में बातचीत करके 3-4 नामों पर चर्चा की है । सूत्रों का कहना है कि पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे इस सूची में सबसे ऊपर बताए जा रहे हैं। वह लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और पूर्व की यूपीए सरकार में गृहमंत्री भी रह चुके हैं। इसी क्रम में पिछली लोकसभा में नेता विपक्ष रहे मल्लिकार्जुन खड़गे भी संगठन और गांधी परिवार के करीबी हैं ।

राहुल गांधी ने खारिज की अशोक गहलोत की अपील , कहा - मैं आपको अपना रुख स्पष्ट कर चुका हूं

पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद पार्टी के अंदर संगठन से लेकर पार्टी की नीतियों में बदलाव को लेकर मंथन बैठकों का दौर जारी है । इस सब के बीच ही पार्टी के नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगाने को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। इन दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी निजी काम से विदेश में हैं। उनके आने के बाद संभव है कि कांग्रेस अपने नए पार्टी अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दे ।

 

Todays Beets: