Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

टेरर फंडिंग मामला : एनआईए ने गिलानी के बेटे को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
टेरर फंडिंग मामला : एनआईए ने गिलानी के बेटे को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया

नई दिल्ली।

घाटी में आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने के लिए सीमा पार से टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का शिकंजा कसता जा रहा है। एनआईए ने इस सिलसिले में पूछताछ के लिए हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानसी के छोटे बेटे नसीम गिलानी को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने नसीम को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। इससे पहले सोमवार को जांच एजेंसी ने गिलानी के बड़े बेटे नईम गीलानी को भी पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह मेडिकल ग्राउंड पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचा।

ये भी पढ़ें— एनआईए को मिला गिलानी के हस्ताक्षर वाला कैलेंडर, टेरर फंडिंग मामले में कसा शिकंजा

बता दें कि टेरर फंडिंग मामले में गिलानी का दामाद अल्ताफ़ अहमद शाह और छह दूसरे अलगाववादी नेता पहले से ही एनआईए की हिरासत में हैं।

ये भी पढ़ें— अय्याश था लश्कर कमांडर अबु दुजाना, लड़कियों के लिए बन गया था खतरा

सूत्रों ने  बताया कि एनआईए ने नसीम से बुधवार को अपने मुख्यालय में पेश होने को  कहा और गि​लानी के बड़े बेटे नईम गिलानी को दोबारा समन जारी किया है। इससे पहले एनआईए ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के वकील देवेंद्र सिंह बहल के घर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में जांच एजेंसी को 4 मोबाइल, एक टैबलेट, तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्‍य कागजात मिले हैं। देवेंद्र सिंह बहल हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का करीबी बताया जाता है।


ये भी पढ़ें— आतंकी सरगना हाफिज सईद को नजरबंद रखने की मियाद दो महीने और बढ़ी, जनवरी से नजरबंद है जमात—उद—दावा प्रमुख

आठ नेताओं को किया था गिरफ्तार

एनआईए ने आठ अलगाववादी नेताओं को कश्मीर घाटी में टेरर फंडिंग के संबंध में गिरफ्तार किया था। इसमें शब्बीर शाह, अल्ताफ शाह, अयाज अकबर, पीर सैफुल्ला, मेहराज कलवल, शाहिद-उल-इस्लाम, नईम खान और बिट्टा कराटे शामिल हैं। इन आरोपियों को एनआईए ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

 

  

Todays Beets: