Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Pakistan Live - पुलिसकर्मियों की ऑफ ड्यूटी वर्दी पहनकर आए थे स्टॉक एक्सचेंज पर हमला करने वाले आतंकी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Pakistan Live - पुलिसकर्मियों की ऑफ ड्यूटी वर्दी पहनकर आए थे स्टॉक एक्सचेंज पर हमला करने वाले आतंकी

कराची । पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हमला करने वाले चारों आतंकियों के बारे में अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है । चारों आतंकी बलोच लिबरेशन आर्मी के सदस्य थे और इन चारों ने सुबह 11 बजे पुलिसकर्मियों की वह वर्दी पहनी थी  , जो वो ऑफ ड्यूटी के समय पहनते हैं । इतना ही नहीं ये आतंकी एक टाटा कोरोला कार में सवार होकर एक्सचेंज के गेट पर पहुंचे थे, जिन्होंने आते ही एक्सचेंज के गेट पर ग्रेनेड से हमला किया। इस आतंकी हमले में आतंकियों ने एक्सचेंज की सुरक्षा में तैनात 5 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी । हालांकि बाद में जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को ढेर कर दिया है ।

पाकिस्तानी न्यूज चैनल के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक , हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है । उनके चारों आतंकियों को मार गिराया गया है । इसके अलावा चार सुरक्षा गार्ड और एक पुलिस उप-निरीक्षक की मौत हो गई है । साथ ही तीन लोगों के घायल होने की खबर है ।

स्थानीय पुलिस के अनुसार चार में से दो आतंकी गेट पर ग्रेनेड हमला करने के बाद अंधाधुंध गोलाबारी करते हुए इमारत में घुस थे । दो आतंकी बाहर सुरक्षाकर्मियों को व्यस्त रखने के लिए बाहर से फायरिंग कर रहे थे , लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें मेन गेट पर ही मार गिराया। इस दौरान अंदर घुसे दोनों आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग जारी रखते हुए 5 सुरक्षाबलों को मार गिराया , जबकि इस हमले में 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं । 


हालांकि बाद में सुरक्षाबलों ने अंदर घुसे दोनों आतंकियों को भी ढेर कर दिया । पाकिस्तान पुलिस ने अब इमारत को आतंकियों से मुक्त करने का दावा किया है । कराची के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है और सभी आतंकवादी मार गिराए गए हैं । रेंजर्स और पुलिस अधिकारी इमारत में घुस गए हैं और तलाशी अभियान चला रहे हैं । आईजी के अनुसार, हमलावरों ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों के कपड़े पहने थे, जो वो ऑफ-ड्यूटी में पहनते हैं।

कराची पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ हमला किया और एक बैग ले जा रहे थे, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है । वहीं, सिंध रेंजर्स ने कहा कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज के हमले में शामिल सभी आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ।

कराची पुलिस ने हमलावरों के पास से एके -47 राइफलें, हैंड ग्रेनेड, मैगजीन और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है ।

Todays Beets: