Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उन्नाव रेप : कोर्ट ने भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोप तय किए 

अंग्वाल संवाददाता
उन्नाव रेप : कोर्ट ने भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर पॉक्सो एक्ट के तहत आरोप तय किए 

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में शुक्रवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप तय कर दिए हैं। कोर्ट ने विधायक कुलदीप सेंगर पर IPC की धारा 120b, 363, 366, 109, 376(i) और पॉक्सो एक्ट 3&4 के तहत आरोप तय किए हैं । इससे पहले हुई सुनवाई के दौरान cbi ने जज से कहा था कि उनकी जांच में साफ हो गया था कि कुलदीप सिंह सेंगर पर 4 जून 2017 को पीड़िता के साथ बलात्कार करने और शशि सिंह के साजिश में शामिल होने के आरोप सही हैं । इसी के आधार पर कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी, जिसके बाद अब आरोप तय कर दिए गए हैं।

तीस हजारी कोर्ट में उन्नाव रेप और दुर्घटना संबंधी मामले की सुनवाई जारी है। शुक्रवार को कोर्ट द्वारा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ आरोप तय किए , हालांकि इससे पहले सीबीआई ने तीस हजारी कोर्ट में बताया था कि शशि सिंह ही वह शख्स है , जो पीड़िता को नौकरी दिलाने के बहाने कुलदीप सिंह सेंगर के घर ले गया था । पीड़िता ने सीबीआई को जो बयान दिए उसको सीबीआई ने जज के सामने रखा था। 


CBI ने कोर्ट को बताया है कि पीड़िता ने नौकरी के लिए विधायक के घर जाने की बात किसी को नहीं बताई थी । वारदात के दौरान घर पर कोई नहीं था । शशि उसे पीछे के दरवाजे से घर के अंदर ले गया । जैसे ही पीड़िता उसके घर के अंदर प्रवेश कर रही थी, तभी कुलदीप सिंह सेंगर ने उसे दिखाई दिया, उसने पीड़िता का हाथ खींचा और कमरे के अंदर ले गया था । 

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया कि पीड़िता के परिवार वालों के रहने की उचित व्यवस्था एम्स के आस-पास की जाए । साथ ही सीबीआई से गवाहों की सुरक्षा पर सील बंद रिपोर्ट मांगी गई है । 

Todays Beets: