Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस के नाश की वजह हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा- उमा भारती

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस के नाश की वजह हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा- उमा भारती

सीहोर । पूर्व केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर से कांग्रेस और गांधी परिवार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जो घटा और राजस्थान में जो घटेगा, उसके लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी जिम्मेदार हैं, क्योंकि वह युवा नेताओं को कांग्रेस में पनपने नहीं देते हैं। कांग्रेस के नाश की वजह हैं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा हैं। राहुल गांधी पार्टी में जिस प्रकार का माहौल बना देते हैं, उससे फूट पड़ती है और उस फूट को नियंत्रित करने का साम‌र्थ्य राहुल में नहीं है।

भगवान महाकाल के दर्शन कर सीहोर पहुंचीं उमा भारती प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस भोपाल लौट गई। उमा भारती ने कहा कि राहुल गांधी अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रहे हैं और दोषी हमें ठहराते हैं। यह तो वही बात हो गई- नाच न जाने, आंगन टेढ़ा। उमा ने कहा, राहुल गांधी को अपनी पार्टी के युवा नेताओं से जलन होती है। उन्हें लगता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट जैसे पढ़े-लिखे को बड़े पद दिए गए तो कांग्रेस में वह (राहुल) पीछे रह जाएंगे। उनकी इसी ईष्र्या की शिकार पूरी कांग्रेस पार्टी हो गई है।

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट या अन्य कोई भी कांग्रेस नेता भाजपा में आएगा तो पार्टी उनका सम्मान करेगी, क्योंकि भाजपा में सबके लिए स्थान है। यहां किसी से ईष्र्या नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की ईष्र्या ही कांग्रेस के विनाश का कारण है। जब तक गांधी परिवार कांग्रेस में दखल देना बंद नहीं करेगा। तब तक ऐसा ही होता रहेगा।


उन्होंने कहा - मलहरा से विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह लोधी भाजपा के ही थे। उन्हें पिछली बार भाजपा से टिकट नहीं मिला था इसलिए वह कांग्रेस में चले गए थे। मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे में सिंधिया गुट को महत्व मिलने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि अब वह किसी गुट के नहीं हैं। सब भाजपा के ही हैं।

उमा भारती का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट ने बगावती तेवर अपनाए हुए हैं । सचिन पायलट गुट के विधायकों का कहना है कि वह गहलोत को सीएम पद से हटाना चाहते हैं और उनकी जगह सचिन पायलट को सीएम बना देखना चाहते हैं। इससे कम में उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है । वहीं इन विधायकों का कहना है कि अभी तक पार्टी आलकमान की ओर से सचिन पायलट को कोई आश्वासन नहीं दिया गया है । इसी के चलते अभी तक मामला अटका हुआ है । 

 

Todays Beets: