Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पांच राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश के बाद तीन आतंकी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की रच रहे थे साजिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पांच राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश के बाद तीन आतंकी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की रच रहे थे साजिश

नई दिल्ली । देश में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे तीन संदिग्ध आतंकियों को यूपी एटीएस ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ एक साझा अभियान चलाकर दबोचा है। इसके साथ ही इन पांच राज्यों से 6 ऐसे संदिग्ध भी दबोचे गए हैं, जिनपर इन आतंकियों की मदद करने का अंदेशा है। यूपी एटीएस ने तीनों आतंकियों को मुंबई, बिजनौर और लुधियाना से दबोचा है। इन सभी से पूछताछ जारी है। इनसे मिले कुछ अहम इनपुट की मदद से कुछ अन्य शहरों में भी दबिश का दौर जारी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आतंकियों के स्लीपिंग मॉड्यूल के कुछ और संदिग्ध इस कार्रवाई में दबोचे जाएंगे। 

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान की मेडिकल छात्रा को आईएस ने बना दिया 'ब्यूटी बम', ईस्टर पर आत्मघाती धमाके से पहले दबोचा

पांच राज्यों में चला अभियान

बता दें कि यूपी एटीएस को सूचना मिली थी कि देश में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ आतंकी साजिश रच रहे हैं। इसके लिए कुछ छोटे शहरों में आतंकियों के स्लीपिंग सैल को एक बार फिर से गिरोह के रूप में खड़ा किए जाने का काम जोरों पर है। ऐसी भी सूचनाएं मिली की इन छोटे शहरों में कुछ संदिग्ध अपने गिरोह के लिए नए सदस्य तलाश रहे हैं। इस सूचना के बाद पांच राज्यों की एक टीम बनाई गई। इसमें यूपी एटीएस के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, माराष्ट्र एटीएस, आंध्र प्रदेश की सीआई सेल, पंजाब और बिहार पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया। 

ये भी पढ़ें-बाबरी ढांचा मामले में लालकृष्ण आडवाणी समेत 10 लोगों पर चलेगा मुकदमा, दो साल में पूरी करनी होग...

कई ठिकानों पर छापेमारी


एटीएस की टीम ने सूचनाओं के आधार पर मुंबई के कई जगहों पर छापे मारे, वहीं लुधियान, बिहार के नरकटियागंज, यूपी के बिजनौर और मुजफ्फरनगर में संदिग्ध आतंकियों के ठिकानों पर दबिश दी। इन जगहों से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। इन लोगों से गहन पूछताछ की गई। कुछ पुख्ता सबूत मिलने के बाद तीन संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

ये भी पढ़ें-भारत से लौटकर ऑस्ट्रेलियाई पीएम मैलकम टर्नबुल ने दिया झटका, वीजा कार्यक्रम-457 को रद किया

पंजाब में आतंकी मॉड्यूल

इस दौरान सामने आया है कि यूरोप में बैठे एक आतंकी मॉड्यूल से संबंध रखने वाले कुछ लोगों ने सामाजिक और धार्मिक संगठनों  के सदस्यों और नेताओं पर हमले की साजिश रची थी। इस अभियान में दबोचे गए संदिग्ध आतंकियों में से दो इसी मॉड्यूल से संबंध रखने वाले थे। इनके नाम पलविंदर सिंह और संदीप कुमार है। 

ये भी पढ़ें-वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए मोदी कैबिनेट का अहम फैसला, मंत्री-अफसर नहीं करेंगे लालबत्ती का उपयोग

Todays Beets: