Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्रंप ने अपने भारत दौरे को लेकर किया साफ, कहा- अमेरिका चुनाव से पहले नहीं होने जा रहा कोई व्यापारिक समझौता

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्रंप ने अपने भारत दौरे को लेकर किया साफ, कहा- अमेरिका चुनाव से पहले नहीं होने जा रहा कोई व्यापारिक समझौता

नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय दौरे से पहले उनका एक बयान आया है , जिसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि अपने इस दौरे में भारत के साथ वह कोई व्यापारिक समझौता करने नहीं जा रहे हैं । अपने संदेश में ट्रंप ने कहा कि वह पीएम मोदी को वास्तव में बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल किसी तरह का कोई व्यापारिक समझौता अपने इस दौरे में नहीं कर पाएंगे , हालांकि इस पर आगे विचार करेंगे । उन्होंने कहा कि अमेरिकी चुनाव से पहले ऐसी कोई डील हो पाएगी इसके बारे में कुछ भी पुख्ता अभी नहीं कहा जा सकता ।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आने वाले हैं । व्हाइट हाउस ने 10 फरवरी को घोषणा की थी कि डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे । ट्रंप इस प्रवास के दौरान अहमदाबाद और नई दिल्ली में रहेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि उनके इस दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच कुछ बड़े व्यापारिक समझौते होंगे , लेकिन ट्रंप का बुधवार को आए बयान ने सभी बातों को साफ कर दिया है । ट्रंप ने अपने एक जारी बयान में कहा कि वह अभी इस बारे में कुछ पुख्ता नहीं कह सकते कि ऐसी कोई बड़ी ट्रेड डील अमेरिकी चुनाव से पहले हो पाएगी या नहीं, लेकिन आगे चलकर कोई छोटा व्यापारिक समझौता हो सकता है । 


उन्होंने यह बयान कैलिफोर्निया रवाना होने से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए दिया । वह बोले - भारत ने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार नहीं किया है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी को काफी पसंद करता हूं । वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं, वे बेहद शानदार इंसान हैं । मैं भारत जाने के इंतजार में हूं, हम लोग इस महीने के अंत में भारत जा रहे हैं । इसके पहले ट्रंप ने वॉशिंगटन में अपने कार्यालय ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि वे अपने भारत दौरे की तैयारी कर रहे हैं जहां लाखों लोग उनका स्वागत करने को तैयार हैं । 

Todays Beets: