Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिकी आयोग ने की अमित शाह पर प्रतिबंध की मांग , भारत बोला- यही कर सकते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिकी आयोग ने की अमित शाह पर प्रतिबंध की मांग , भारत बोला- यही कर सकते हैं

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में नागरिक संशोधन विधेयक को पास करवा दिया है। अब बुधवार को यह विधेयक राज्यसभा में लाया जाएगा। इस सब के बीच अमेरिका के एक अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है । आयोग ने अमित शाह पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । इस अमेरिकी आयोग के बयान पर भारतीय गृहमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है । भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस दौरान कहा कि USCIRF का जो पुराना इतिहास रहा है, उसे आधार बनाकर देखा जाए तो उनका यह बयान ज्यादा चौंकाने वाला नहीं है । भारत सरकार इस आयोग के बयान की कड़ी निंदा करती है ।

बता दें कि लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद अमेरिका के धार्मिक स्वतंत्रता केंद्रीय आयोग ने इस विधेयक के पास होने पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अमेरिका से प्रतिबंध लगाने की भी मांग की। हालांकि अमेरिकी सरकार के उनकी इस मांग पर कोई बयान तक नहीं दिया। संस्थान की ओर से CAB, NRC की निंदा की गई है और इसे भारत में मौजूद मुस्लिमों के खिलाफ एक्शन से जोड़ा है।

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मंगलवार को इस मसले पर सरकार का बयान जारी किया । USCIRF के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा- आयोग का बयान हैरान नहीं करता क्योंकि उनका रिकॉर्ड ही ऐसा है । हालांकि, ये भी निंदनीय है कि संगठन ने जमीन की कम जानकारी होने के बाद भी इस तरह का बयान दिया है।USCIRF  ने जो बयान दिया वह ठीक नहीं है । ना ही इसकी जरूरत थी।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह बिल उन धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देता है जो पहले से ही भारत में आए हुए हैं। भारत ने ये फैसला मानवाधिकार को देखते हुए लिया है । इस प्रकार के फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए, ना कि उसका विरोध करना चाहिए। नागरिकता संशोधन बिल किसी तरह से भारत में रह रहे लोगों को प्रभावित नहीं करता है ।

उन्होंने कहा – इस आयोग ने अपने बयान में भारत सरकार को जो सुझाव दिए हैं, वह सरासर गलत हैं। हर देश को अपनी पॉलिसी के तहत कानून बनाने का अधिकार है, जिसमें अमेरिका भी शामिल है ।

Todays Beets: