Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विकास दुबे ने भाजपा नेता से मांगी थी मदद और 20 लाख रुपये , सपा नेता से मदद लेने को कहा था

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विकास दुबे ने भाजपा नेता से मांगी थी मदद और 20 लाख रुपये , सपा नेता से मदद लेने को कहा था

लखनऊ । यूपी के बहुचर्चित विकास दुबे एनकाउंटर केस में हिस्ट्रीशीटर के ढेर होने के बाद हर दिन उससे जुड़ा एक नया खुलासा हो रहा है । अब एक नया खुलासा हुआ है , जिसके अनुसार , कानपुर में गोलीकांड को अंजाम देने के बाद जब विकास दुबे अपनी फरारी काट रहा था, उस दौरान उसने एक भाजपा नेता से मदद और 20 लाख रुपये मांगे थे । इसका ऑडियो फिलहाल व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं विकास दुबे ने उसने वकीलों की चार जोड़ी ड्रेस के साथ आठ नंबर के जूतों की मांग की थी।

बता दें कि यूपी के गैंग्स्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने कानपुर में छापा मारने आई टीम को घेरकर फायरिंग की थी , जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे । इस वारदात को अंजाम देने के बाद विकास दुबे कुछ दिनों तक भागता रहा । भले ही उसे कई पुलिस टीमें खोज रही थीं, लेकिन विकास दुबे खुद कुछ लोगों के संपर्क में था। इन्हीं में से एक थे कानपुर के भाजपा नेता । इस भाजपा नेता से बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। 

विकास दुबे ने इस दौरान भाजपा नेता से सरेंडर का इंतजाम करने के लिए मदद मांगी । साथ ही उससे आर्थिक मदद भी मांगी । विकास दुबे ने इस भाजपा नेता को उसकी मदद करने के बदले कानपुर में ही प्रॉपर्टी देने का वादा किया था। इतना ही नहीं उसने दो दिन के अंदर उसके द्वारा दी ग ई दोगुनी रकम लौटाने वादा किया था। खुद भाजपा नेता ने इस बात की जानकारी एसटीएफ को दी थी । 

 

बता दें कि कानपुर में बिकरु कांड में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपित विकास दुबे को एसटीएफ ने 10 जुलाई को कानपुर में एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। अब विकास दुबे के तमाम ऑडियो वायरल हो रहे हैं। 


हालांकि भाजपा नेता ने इस व्हॉट्सएप चैट को यूपी एसटीफ को दिया था। विकास दुबे ने भाजपा नेता से 20 लाख रुपये, चार जोड़ी वकीलों की ड्रेस और जूते का इंतजाम करने को कहा था। जब भाजपा नेता ने बताया ये इंतजाम मुश्किल है तो उसने एक सपा विधायक का मोबाइल नंबर देकर उससे मदद लेने को कहा था।

जानकारी के मुताबिक , विकास दुबे ग्वालियर पहुंचने के बाद सरेंडर की पूरी तैयारी कर चुका था । शुक्रवार को वायरल हुए ऑडियो में वह एक परिचित को बता रहा है कि इस वक्त मुश्किल घड़ी जरूर है, लेकिन संकट टल गया है। एक-दो दिन में कोर्ट में सरेंडर भी हो जाएगा। इंतजाम हो चुका है। ऑडियो में आवाज बदली लगने के सवाल पर वह कहता है, हम ही बोल रहे हैं। आप यह समझ लो। हम ओपेनली कुछ नहीं कह सकते, इसी कारण वाट्सएप काल की है। 

विकास दुबे की यह बात थाना बजरिया क्षेत्र के रामबाग निवासी सुबोध तिवारी से हुई है। आठ मिनट सात सेकेंड की वाट्सएप कॉल को उन्होंने रिकॉर्ड कर लिया था। वह बताता है कि वाट्सएप कॉल ही इसलिए कर रहा है, ताकि कोई जान न सके। बताया कि वह ग्वालियर पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि यह ऑडियो उसके उज्जैन पहुंचने से तीन चार दिन पहले का है। 

इस चैट और ऑडियो में विकास बार-बार गुड्डन त्रिवेदी से बात कराने को कह रहा है। इसके बाद पता चला है कि विकास दुबे वकील के वेश में सरेंडर की तैयारी कर रहा था। भाजपा नेता ने एसटीएफ को विकास के मैसेज और कॉल की जानकारी दी थी। वायरल ऑडियो में विकास वाराणसी और ग्वालियर में अपना ठिकाना बता रहा था।

Todays Beets: