Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू कश्मीर में आतंकी धमकी का लोगों पर कोई असर नहीं, भारी संख्या में बेखौफ मतदाता पहुंच रहे मतदान केंद्रों पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर में आतंकी धमकी का लोगों पर कोई असर नहीं, भारी संख्या में बेखौफ मतदाता पहुंच रहे मतदान केंद्रों पर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकी धमकियों के बावजूद दूसरे चरण का मतदान बुधवार की सुबह से शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि भारी उत्साह के साथ मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर केंद्र तक पहुंच रहे हैं। खबरों के अुनसार करीब 13 सालों बाद राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इस दूसरे चरण में कुल 1029 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें जम्मू में 881 और कश्मीर में 148 उम्मीदवार हैं। इस चुनाव में करीब 3 लाख 46 हजार 980 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

गौरतलब है कि दूसरे चरण में मतदान के समय को 1 घंटा आगे बढ़ा दिया गया है। आज मतदान सुबह 6 बजे से शाम को 4 बजे तक होगा। दूसरे चरण में कुल 263 वार्ड में हो रहे चुनाव में 214 जम्मू संभाग व 49 कश्मीर संभाग में हैं। 544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कश्मीर में 270 व जम्मू में 274 हैं।  

ये भी पढ़ें - ओडिशा पर मंडराया चक्रवातीय तूफान ‘तितली’ का साया, सभी स्कूल-काॅलेज बंद रखने के आदेश

बता दें कि जम्मू संभाग में कठुआ, उधमपुर, रियासी, डोडा, किश्तवाड़ एवं रामबन जिले की 18 म्युनिसिपल कमेटी के लिए 1,28,104 मतदाता हैं। कश्मीर संभाग के पांच कमेटी के लिए 2,18,876 मतदाता हैं। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। आतंकियों की धमकी के मद्देनजर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। चुनाव वाले इलाकों में सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की गई है। गौर करने वाली बात है कि केंद्र सरकार के अधीन कार्यालयों में छुट्टी नहीं रहेगी लेकिन यहां काम करने वाले कर्मचारियों को मतदान की सुविधा मिलेगी।


आपको बता दें कि मुख्य चुनाव अधिकारी शालीन काबरा ने मतदान में अधिक से अधिक हिस्सा लेने की लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

आज यहां पड़ेंगे वोट

जम्मू संभाग- कठुआ, बसोहली, बिलावर, हीरानगर, लखनपुर व नगरी पैरोल, उधमपुर, रामनगर व चिनैनी, डोडा, भद्रवाह व ठाठरी, किश्तवाड़, रामबन, बटोट व बनिहाल, रियासी व कटड़ा

कश्मीर संभाग- श्रीनगर नगर निगम (वार्ड नंबर 18 से 37), लंगेट, वाटरगाम (बारामुला), सुंबल (बांदीपोरा) व अनंतनाग। 

Todays Beets: