Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है कानपुर, WHO की 15 शहरों की सूची में 14 भारत के, जानिए अपने शहर की स्थिति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर है कानपुर, WHO की 15 शहरों की सूची में 14 भारत के, जानिए अपने शहर की स्थिति

नई दिल्ली । भारत में विकास कार्यों की गति में पिछले कुछ सालों में तेजी तो आई है लेकिन इसके साथ ही यह विकास कार्य एक चिंताजनक स्थिति में भी देश को ले जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की एक सूची जारी की है। इस सूची में डब्ल्यूएचओ ने 15 सबसे प्रदूषित शहरों को शामिल किया है। अब सबसे चिंताजनक बात ये है कि इस सूची में 15 में से 14 शहर भारत के हैं। इसमें भी इस सूची में विश्व का सबसे प्रदूषित शहर यूपी के कानपुर शहर को बताया गया है। अगर आप देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं तो आप भी किसी गुमान में न रहें विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली छठे स्थान पर है। हालांकि प्रदूषित शहरों की यह सूची 2016 की है, ऐसे में भारत में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर चिंता बढ़ना लाजमी है। 

2015 के बाद बिगड़े और हालात

बता दें कि प्रदूषित शहरों की यह लिस्ट 2016 की है। इस पुरानी सूची से ताजा आंकड़ों की तुलना करने पर सामने आता है कि दिल्ली में 2010 से 2014 के बीच हालात थोड़े-बहुत सुधरे थे, लेकिन 2015 के बाद से और भी बिगड़ते जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें - 

उत्तर भारत के लिए चिंता का विषय

WHO की इस 15 शहरों वाली सूची में भारत के जो 14 शहर हैं, उनमें भी सबसे ज्यादा उत्तर भारत के हैं। उत्तर भारतीयों के लिए ये रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली हैं क्योंकि इसमें दिल्ली एनसीआर के शहरों के साथ ही पटना, लखनऊ सहित खासकर यूपी और बिहार के शहर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में दिल्ली के साथ फरीदाबाद के हालात भी काफी चिंताजनक हैं।

ये भी पढ़ें - रेल यात्री कृप्या ध्यान दें... बुधवार रात से बंद रहेंगे टिकट काउंटर्स, 139 पर भी नहीं मिलेगी कोई जानकारी

तीन गुना ज्यादा बढ़ा है खतरा

WHO के आंकड़े पर जाएं तो इस समय दिल्ली में पीएम 2.5 ऐनुल ऐवरेज 143 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है । जो नेशनल सेफ स्टैंडर्ड से तीन गुना ज्यादा है।  जबकि पीएम 10 ऐवरेज 292 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो नेशनल स्टैंडर्ड से 4.5 गुना ज्यादा है। यहां भी ध्यान देने की जरूरत है कि सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) का दावा है कि 2016 के मुकाबले 2017 में दिल्ली की हवा  में प्रदूषण के स्तर कम हुआ है।

ये भी पढ़ें - रसोई गैस की कीमतों में हुई कटौती, जानें महानगरों में अब कितने का मिलेगा सिलेंडर

पहले से भारत के शहर खतरे में

बता दें कि WHO की 2010 में जारी प्रदूषित शहरों की सूची में जहां दिल्ली पहले नंबर पर थी तो दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: पाकिस्तान का पेशावर और रावलपिंडी थे। इसके अगले साल 2011 की लिस्ट में भी दिल्ली और आगरा थे। 2012 से स्थिति और खराब हुई, उस दौरान दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में अकेले भारत के 14 शहर शामिल थे। हालांकि इसके बाद स्थिति में सुधार आया और 2013, 2014 और 2015 में भी दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के चार से सात शहर शामिल थे। 

ये भी पढ़ें - पीएम ने ‘नमो एप’ के जरिए किसान कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा-सिद्धारमैया सरकार की वजह से ...

प्रदूषित शहरों की लिस्ट

1. कानपुर

2. फरीदाबाद


3. वाराणसी

4. गया

5. पटना

6. दिल्ली

7. लखनऊ

8. आगरा

9. मुजफ्फरपुर

10. श्रीनगर

11. गुरुग्राम

12. जयपुर

13. पटियाला

14. जोधपुर

15. अली सुबह अल सलीम (कुवैत)

ये भी पढ़ें - युवाओं के लिए लोकसभा में इंटर्नशिप करने का मौका, 30 हजार रुपये स्टाइपेंड भी मिलेगा

ये भी पढ़ें -  रेल यात्रियों के लिए IRCTC ने शुरू की नई सेवा, अब 'चुटकी बजाते' ही बदल सकेंगे अपने बोर्डिंग स्टेशन को

Todays Beets: