Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

श्री श्री रविशंकर के बयान पर एनजीटी बोला- आपको अपनी जिम्मेदारी का एहसास है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
श्री श्री रविशंकर के बयान पर एनजीटी बोला- आपको अपनी जिम्मेदारी का एहसास है

नई दिल्ली । यमुना को नुकसान पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को जिम्मेदार ठहराने वाले श्रीश्री रविशंकर के बयान की एनजीटी ने निंदा की है। एनजीटी ने रविशंकर के बयान को काफी चौंकाने वाला करार देते हुए कहा कि आपको अपनी जिम्मेदारियों का कोई एहसास नहीं है। क्या आपको लगता है कि आपको वह सब कहने की आजादी है जो आप चाहते हैं। इतना ही नहीं एनजीटी ने श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के विश्व सांस्कृति कार्यक्रम के आयोजन के दौरान यमुना डूब क्षेत्र को हुए नुकसान को लेकर जारी रिपोर्ट पर अपना जवाब और आपत्तियां दाखिर करने के फिर से निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- 'पत्थरबाजों से निपटने के लिए गोली ही एकमात्र रास्ता, इनका इलाज जूते ही हैं '

बता दें कि गत वर्ष श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग ने यमुना किनारे कार्यक्रम आयोजित किया था। एक रिपोर्ट के जरिए बाद में यह बात सामने आई कि उनके इस कार्यक्रम से इस क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा था। विशेषज्ञों की रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि इस नुकसान की भरपाई के लिए करीब  42 करोड़ का खर्च आएगा। इतना ही नहीं नुकसान की भरपाई होने में 10 साल का समय लग सकता है। 

ये भी पढ़ें-  पांच राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश के बाद तीन आतंकी गिरफ्तार, बड़ी वारदात की रच रहे थे साजिश


इन विवादों के बीच श्री श्री रविशंकर ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए सरकार और एनजीटी को ही जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा-अगर यमुना इतनी ही नाजुक और पवित्र है तो हमें वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल करने से हमें रोकना चाहिए था। इस सब के लिए सरकार और कोर्ट जिम्मेदार है। हमें कार्यक्रम करने की अनुमति ही क्यों दी।

ये भी पढ़ें- बीएसएफ ने खराब खाने का वीडियो जारी करने वाले जवान तेजबहादुर को बर्खास्त किया

 

Todays Beets: