Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ब्लू ह्वेल, किकी के बाद अब शुरू हुआ मौत का नया खेल ‘मोमो चैलेंज’, बच्चों पर रखें निगरानी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ब्लू ह्वेल, किकी के बाद अब शुरू हुआ मौत का नया खेल ‘मोमो चैलेंज’, बच्चों पर रखें निगरानी

नई दिल्ली। अगर आपका बच्चा स्मार्टफोन के जरिए सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय व्यतीत करता है तो सावधान हो जाएं। ब्लू ह्वेल, किकी के बाद इन दिनों ‘मोमो चैलेंज’ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ‘मोमो चैलेंज’ व्हाट्सएप के जरिए युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस खेल में पहले एक अंजान नंबर दिया जाता है, उसके बाद बाद डरावनी तस्वीरों को भेजकर यूजर्स को डराकर उनसे मनचाहा काम करवाया जाता है। ऐसे में व्हाट्सएप पर आने वाले किसी भी अंजान नंबर को सेव न करें। 

बताया जा रहा है कि मोमो चैलेंज की शुरुआत जापान से हुई है। इसमें यहां के मशहूर कलाकार मिदोरी हायाशी के द्वारा बनाई गई एक डरावनी तस्वीर का उपयोग किया जा रहा है। हालांकि उनका इस खेल से कोई लेना-देना नहीं है। बताया जा रहा है कि यह खेल काफी खतरनाक है। अंजान नंबर के द्वारा दिए गए टास्क को पूरा नहीं करने पर यह तस्वीर यूजर्स को काफी डांटती है और उसे सजा देने की धमकी देती है। इसके बाद यूजर्स टास्क को पूरा करने पर मजबूर करती है। 

ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बार बोला पीएम पर हमला, पूछा- क्यों नहीं पहनते मुस्लिम टोपी?


यहां बता दें कि इससे पहले ब्लू ह्वेल और किकी चैलेंज कई लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ है। अब इस नए मोमो चैलेंज के जरिए युवाओं को अपराधी फंसाने का काम कर रहे हैं और उनका डाटा चोरी करने के बाद उनके परिजनों से फिरौती की भी मांग करते हैं। ये अपराधी युवाओं और बच्चों में तनाव बढ़ाकर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाती हैं। 

 

गौर करने वाली बात है कि सोशल मीडिया विशेषज्ञों का कहना है कि माता-पिता को बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए अगर उनके व्यवहार में कोई भी बदलाव दिखे तो फौरन ही किसी अच्छे मनोचिकित्सक से दिखाना चाहिए। 

Todays Beets: