नई दिल्ली। सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म फेसबुक के बाद अब गूगल प्लस पर भी यूजर्स का डाटा सुरक्षित नहीं है। बताया जा रहा है कि गूगल प्लस के करीब 5 लाख यूजर्स के डाटा लीक होने के बाद इसके उपभोक्ता संस्करण को बंद किया जाएगा। खबरों के अनुसार गूगल प्लस में 2 साल पहले आए बग ने जासूसी करते हुए लाखों यूजर्स के डाटा लीक कर दिए। हालांकि कंपनी का कहना है कि बग का पता चलने के बाद उसे ठीक कर दिया गया है।
गौरतलब है कि गूगल प्लस की ओर से लिखे गए ब्लाॅग में कहा गया है कि यूजर्स के डाटा से छेड़छाड़ का कोई प्रमाण नहीं मिला है और न ही इसके किसी तरह के दुरुपयोग की खबरें आई है। गूगल प्लस के डाटा लीक होने की खबर के बाद इसके शेयर में डेढ़ फीसदी की गिरावट आ गई। पहले गूगल ने नियामक की छानबीन के डर से इस मामले का खुलासा न करने का फैसला किया था।
ये भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव से पहले ‘बाबा’ का भाजपा को झटका, किसी पार्टी को समर्थन नहीं देने का किया ऐलान
यहां बता दें कि गूगल ने कहा कि उसने इस मामले की समीक्षा और पड़ताल की है। उसे यूजर के डाटा के दुरुपयोग का कोई प्रमाण नहीं मिला है। गौर करने वाली बता है कि कुछ दिनों पहले फेसबुक से भी करोड़ों यूजर्स के डाटा लीक होने की खबरें आई थी। इसके बाद संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को माफी भी मांगनी पड़ी थी।