नई दिल्ली। इन दिनों फेसबुक से डाटा लीक होने का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। डाटा लीक होने की खबरों के बाद से फेसबुक यूजर लगातार अपने अकाउंट डिलीट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका में #DeleteFacebook के नाम से एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के बाद अब तक करीब 5 करोड़ यूजर्स ने अपने अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। अब इन लोगों को भी अपना डाटा लीक होने की चिंता सताने लगी है।
ये भी पढ़ें - यू ट्यूब ने लाॅन्च किया ‘डार्क थीम’, यूजर्स को मिलेगा सिनेमा का अनुभव
गौरतलब है कि एनालिटिका नाम की एजेंसी द्वारा फेसबुक से डाटा लीक करने और राष्ट्रपति ट्रंप को चुनाव में जीत दिलाने की भूमिका निभाई गई थी। इस खबर के फैलने के बाद से ही पूरी दुनिया में फेसबुक से अकाउंट डिलीट होने का सिलसिला जारी है। बता दें कि डाटा लीक के मामले में इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग सुरक्षा के उपाय करने की बात कह चुके हैं। करोड़ों लोगों के द्वारा अकाउंट डिलीट किए जाने के बाद यह कहा जा रहा है कि अब लोगों का फेसबुक से मोह भंग हो चुका है।