नई दिल्ली । पिछले साल इंटरनेट पर खेले जाने वाला एक गेम ब्लू व्हेल सुर्खियों में रहा। इस खतरनाक खेल के चलते दुनिया भर में कई युवाओँ ने आत्महत्या की। इसके बाद इस गेम को लेकर एक जागरूकता कैंपेन पूरी दुनिया में चलाए गए थे। उसके खत्म होने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर किकी चेलैंज सुर्खियों में बना हुआ है। पिछले दिनों आइस बकैट चैलेंज के बाद अब यह चैलेंज लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस चैलेंज को पूरा करने के लिए कई युवा चोटिल हो चुके हैं। दुनिया भर में तेजी से फैल रहे इस चैलेंज को लेकर भारत में पुलिस प्रशासन को इसे रोकने के लिए कहा गया है। इसी की तर्ज पर MOMO Whatsapp Challenge भी इन दिनों अमेरिका में लोगों के होश उड़ाए हुए हैं। यह चैलेंज भी धीरे-धीरे सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पहले जानें क्या है किकी चैलेंज
इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए इस किकी चैलेंज के बारे में पहले आपको बता देते हैं । असल में एक कैनेडियन रैपर का गाना है किकी चैलेंज। कॉमेडियन शिगी ने इस गाने पर डांस करते हुए दूसरे लोगों को चैलेंज दिया कि वह उनके चैलेंज को पूरा करके दिखाएं। इसमें एक शख्स गाड़ी के अंदर बैठकर कार चलाता रहता है और उसका साथी चलती गाड़ी से उतरकर बाहर सड़क पर डांस करेगा। कार चला रहा शख्स इस डांस का वीडियो बनाएगा। इस दौरान किकी...डू यू लव मी गाना चलता रहेगा।
क्यों है खतरनाक
असल में इस गाने के दौरान कार चालक को गाड़ी भी चलानी होती है और बाहर डांस कर रहे साथी का वीडियो भी बनाना होता है। ऐसे में कई बार चलती गाड़ी से डांस करने के लिए नीचे उतरते वक्त कई लोग घायल हो गए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिनमें कार का दरवाजा खोलकर नीचे उतरने और डांस करने की जल्दी में लोग ये भूल गए कि वह चलती सड़क पर हैं। इस दौरान कई कारों से इन लोगों की टक्कर की भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं युवाओं में इस चैलेंज का काफी क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह चैलेंज इसलिए भी खतरनाक है कि चैलेंज पूरा करने के बाद बाहर डांस करने वाले शख्स को चलती गाड़ी में बैठना भी होता है।
सैलेब्स ने बढ़ाई परेशानी
इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन की परेशानी उस समय और बढ़ गई है, जब टीवी और सिनेमा जगत की कई हस्तियों ने इस चैलेंज का अपना वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड किया था। उसके बाद उनके प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर छाने के लिए इस तरह के वीडियो अपलोड कर रहे हैं । इस दौरान कई युवाओं के चोटिल होने की सूचनाएं मिली हैं। कई जगहों पर पुलिस प्रशासन को ऐसे वीडियो बनाते युवाओं को रोकना पड़ा, क्योंकि वह चलती सड़क पर इस तरह का वीडियो बनाकर यातायात को बाधा पहुंचाने के साथ अपने लिए भी काफी जोखिम मोल ले रहे थे।
दिल्ली में किकी डांस तो जाएँगे जेल
इस सब के बीच दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा कि किकी डांस के चलते सड़क पर उतरने वाले युवाओं के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। ऐसे युवाओं को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। ऐसे में युवा इस चैलेंज को पूरा करने के लिए अपनी जान जोखिम में न डालें। वहीं दिल्ली समेत अन्य राज्यों की पुलिस ने सोशल मीडिया पर अनुरोध किया है कि लोग इस तरह के चैलेंज को बिल्कुल भी स्वीकार न करें और इस तरह के वीडियो न बनाएं।
जानें मोमो व्हाट्स एप चैलेंज के बारे में
वहीं इन दिनों अमेरिका में कुछ अलग तरह का चैलेंज लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। यह चैलेंज है मोमो व्हाट्सएप चैलेंज। असल में इन दिनों एक व्हाट्स एप पर एक नंबर वायरल हो रहा है। जिसका कंट्री कोड जापान का है। जैसे ही यूजर इस नंबर को अपने फोन में सेव करता है, उसे एक डरावनी लड़की की फोटो दिखाई देती है। खबरें ये भी हैं कि इस नंबर पर चैट करने पर शख्स को ब्लू व्हेल की तरह आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आदेश दिए जाते हैं।